25 DECWEDNESDAY2024 11:31:24 AM
Nari

Fashion! बॉलीवुड का नया फैशन ट्रेंड 'ब्रा कट ब्लाउज'

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 12 Nov, 2019 03:11 PM
Fashion! बॉलीवुड का नया फैशन ट्रेंड 'ब्रा कट ब्लाउज'

फैशन की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता है जिसकी क्रेजनेस सबसे पहले बॉलीवुड दीवाज में देखने को मिलती है। फिर वो ट्रेंड कपड़े, जूते या ज्वैलरी को लेकर ही क्यो ना। दीवाज से इंस्पायर्ड होकर आम लड़कियां उस फैशन ट्रेंड को अहमियत देती है। बता दें कि इन दिनों ट्रेडीशनल का क्रेज बॉलीवुड हसीनाओं में ज्यादा देखने को मिल रहा है क्योंकि एक तो फेस्टिव सीजन चल रहा है, दूसरा वेडिंग सीजन भी शुरू है। ऐसे में ट्रेडीशनल वियर में ज्यादातर लड़कियों की पसंद लहंगा-चोली या साड़ी होती। मगर लहंगे या साड़ी की ग्रेस भी तभी अच्छी लगती है जब उसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज कैरी किया हो।

ट्रेंडी ब्लाउज की बात करें तो इस वक्त दीवाज की पहली पसंद ब्रा कट ब्लाउज स्टाइल बना हुआ है जोकि ट्रेडीशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देता है। अगर आप भी साड़ी या लहंगे में बोल्ड दिखना चाहती हैं तो इसी स्टाइल में ब्लाउज स्टीच करवा सकती हैं। 

चलिए दिखाते है आपको बॉलीवुड दीवाज के डिफरैंट स्टाइल ब्रा कट ब्लाउज जिनसे आपको मिलेंगे कई लेटेस्ट आइडियाज।

PunjabKesari

ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ वीनेक स्टाइल ब्लाउज में भूमि पेंडनेकर का बोल्ड लुक। 

PunjabKesari

अगर स्ट्रेपी स्लीव्स कैरी करने से कतराती हैं तो इस तरह के शोल्डर वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

अगर कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती है तो कृति सेनन की तरह स्पोर्ट ब्रा स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती है। 

PunjabKesari

आप साड़ी के साथ स्ट्रेपी शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती है जो आपको बोल्ड लुक देगा। 

PunjabKesari

आप शिमर साड़ी के साथ तारा की तरह ब्रा स्टाइल ब्लाउज कैरी करके बोल्डनेस का तड़का लगाएं। 

PunjabKesari

कियारा का यह वी-नेक ब्लाउज तो काफी चर्चा में रहा जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। 

PunjabKesari

आप मौनी रॉय की तरह स्ट्रेपी शोल्डर स्टाइल वाला स्वीहार्ट नेललाइन वाला ब्लाउज भी कैरी सकती है। 

PunjabKesari

मीरा राजपूत की तरह चौड़ी स्ट्रेप वाला ब्रा कट ब्लाउज स्टिच करवाया जा सकता है। 

Related News