18 APRTHURSDAY2024 4:15:32 PM
Nari

घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं Bonsai Tree, जानें इसे लगाने का तरीका और फायदे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Mar, 2022 02:29 PM
घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं Bonsai Tree, जानें इसे लगाने का तरीका और फायदे

बोनसाई एक जापानी शब्द है जिसका मतलब है- 'बोने पौधे। वहीं चीना भाषा में इसका अर्थ होता है - पौधे उगाने वाला बर्तन। इन छोटे -छोटे पौधों को गमले में आसानी से उगाया जा सकता है। बोने पौधों को मिलाकर एक हरा - भरा  बगीचा बनाया जा सकता है। यह घर की सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं। ज्यादातर ये पौधे चीन और जापान में उगाए जाते हैं। आप इसे घर पर आसानी से उगा सकते  हैं।

PunjabKesari

तो आइए जनते हैं  बोनसाई का पौधा उगाने की विधि...

.सबसे पहले एक अच्छी जगह वाले गमले को चुनें।
.फिर उसमें खाद और मिट्टी भर लें।
.अच्छी तरह से देखकर बोनसाई का बीज खरीदें।
.बीज को मिट्टी में लगा दें।
.ध्यान रहे की बीज से 2 सेंटीमीटर तक मिट्टी की परत से ऊपर होना चाहिए।
. समय से बीज को पानी देते रहें बोनसाई का पेड़ तैयार हो जाएगा।


आइए जानते हैं बोनसाई के पेड़ से होने वाले फायदे

PunjabKesari

छोटे होने से दिखते हैं सुंदर

यह पौधे छोटे होने के कारण बहुत ही सुंदर दिखते हैं और घर को आकर्षक बनाने में भी मदद करते हैं।

जगह की कमी करते हैं पूरी

जिन लोगों के घर में ज्यादा पौधे लगाने की जगह नहीं है वो इनके जरिए बगीचे को हरा भरा कर सकते हैं।  

नहीं होती ज्यादा देखभाल की जरुरत

बोनसाई के पौधों को ज्यादा देखरेख की जरुरत नहीं होती और इनकी सिंचाई में पानी कम लगता है।

व्यापार का बनते हैं साधन

इसकी मदद से आप पौधों की एक नर्सरी बनाकर रोजगार पा सकते हैं । यह आपकी आमदनी का साधन बनते हो सकते हैं।

PunjabKesari
इसके नुकसान कुछ इस प्रकार हैं

 

. टूटे और सूखे पौधों को लगाने से बचें।

. बोनसाई के टूटे और मुरझाए हुए पौधों को लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

कांटेदार बोनसाई वृक्ष पहुंचाते हैं नुकसान

कांटे वाले बोनसाई के पौधे बच्चों को नुकसान दे सकते हैं। बच्चे इसको बार -बार हाथ लगाते हैं जिससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।

Related News