22 DECSUNDAY2024 6:57:24 PM
Nari

बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में सना खान का अलग अंदाज, बी-टाउन हसीनाओं पर पड़ी भारी

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Mar, 2024 05:06 PM

हर साल बाबा सिद्दिकी Bollywood नगरी में शानदार इफ़्तार पार्टी रखते हैं जहां लगभग सारा ही बॉलीवुड शिरकत किया नजर आता है। इस बार भी उन्होंने शानदार इफ़्तार पार्टी रखी जहां सलमान खान, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी प्रीति जिंटा,पलक तिवारी, पूजा हेगड़े, प्रज्ञा जायसवाल, शेफाली जरीवाला, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, करिश्मा तन्ना जैसे कई सेलेब्स सज धज कर पहुँचे। चलिए, सबकी लुक पर एक नजर डालते हैं। इफ़्तार पार्टी में हसीनाएं ट्रेडिशनल आउट्फ़िट्स में ही नजर आती हैं। शरारा लहंगा, साड़ी, अनारकली हर तरह की ड्रेस पहने दीवा नजर आती हैं। 

शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा, शहनाज गिल,  गौहर खान, शेफाली जरीवाला, सलमान खान की बहनें अर्पिता खान शर्मा, अलविरह खान अग्निहोत्री, क्षमा सिकंदर, जैस्मिन भसीन, ऐश्वर्या शर्मा ये सब सूट पहने नजर आई और सबसे अलग लगी सना खान जो हब्बी मुफ़्ती अनस के साथ आई थी। सना ने  शादी के बाद टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था। सना ब्लैक पोल्का डॉट हिजाब पहने नजर आई सना अकसर इस तरह के ड्रेस कोड में नजर आती हैं। 

PunjabKesari

 शिल्पा का वाइट सूट बहुत ही प्यारा था। शिल्पा ने वाइट प्लाजो शरारा स्टाइल सूट पहना था जिसके वी-नेक पर नेट लगी थी और हाथ में उन्होंने छोटा सा बैग कैरी किया था। साथ में शमिता भी नजर आई जो ब्लैक ड्रेस पहने पहुँची थी। 

PunjabKesari

शहनाज़ भी ब्लू-पर्पल सूट में कहर ढाती दिखी  वेल्वेट की ब्लू शर्ट के साथ पर्पल प्लाज़ो और दुपट्टा, शहनाज का लुक बहुत प्यारा लग रहा था। शहनाज़ की तरह क्षमा ने भी ब्लू वेलवेट का सूट पहना था जो बहुत प्यारा लग रहा था। क्षमा ने बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह सूट पहना था। आलिया अंबानी जीयो प्लाज़ा इवेंट की दौरान ऐसे ही ब्लू सूट में नजर आई थी।

PunjabKesari

प्रीति जिंटा स्काई ब्लू शरारा सूट में दिखी जिस पर गोल्डन वर्क था। 

PunjabKesari

गौहर खान ने वाइट जबकि शेफाली ने ब्लश पिंक सूट पहना था ।

PunjabKesari

अर्पिता और अलविरह भी वाइट सूट में नजर आयी। दोनों का सिम्पल  लुक fans को इम्प्रेस कर गया। नील की वाइफ रुक्मणी ने भी वाइट सूट ही पहना था। 

जैस्मिन भसीन ग्रे प्रिंटेड शरारा सूट में अली गोनी के साथ आई

PunjabKesari

 बिग बॉस फ़ेम जोड़ी नील और ऐश्वर्या भी इफ़्तार पार्टी में नजर आए। ऐश्वर्या ने मल्टी कलर अनारकली सूट पहना था और नूपुर सेनन भी शरारा सूट में दिखी।

PunjabKesari

साड़ी और लहंगे की बात करें तो प्रज्ञा जयसवाल ने लहंगा पहना था जिसकी चोली काफी बोल्ड थी। अंकिता लोखंडे , करिश्मा तन्ना, श्रिया सरन, प्रीति झिंग्यानी ये सब साड़ी में नजर आई और इनकी साड़ी लुक भी किसी से कम नही थी। 

 

Related News