22 DECSUNDAY2024 9:42:56 PM
Nari

Makeup Trend! मानसून में ट्राई करें ब्लू आई लाइनर( See Pics)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2020 04:25 PM
Makeup Trend! मानसून में ट्राई करें ब्लू आई लाइनर( See Pics)

मानसून को अगर एक्सपेरिमेंट का सीजन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि इस मौसम में आप कपड़ों से लेकर मेकअप तक में नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। बात अगर मेकअप की करें तो वैसे तो इस मौसम में कम फाउंडेशन व ब्लश लगाने की सलाह दी जाती हैं लेकिन आप आईमेकअप में नया ट्रेंड जरूर फॉलो कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मानसून में ब्राइट कलर्स को लड़कियां ज्यादा अहमियत देती हैं जो उन्हें पॉप लुक देते हो। अगर आप भी इस मौसम में अपने आई मेकअप को लेकर कंफ्यूज है तो ब्लू आई लाइनर ट्राई करें। 

PunjabKesari

ब्लू आई लाइनर का ट्रेंड 

इस मौसम में ब्लू कलर काफी यूनिक लुक देता हैं जिसे न सिर्फ कपड़ों में ट्राई किया जा सकता हैं बल्कि आई मेकअप भी। आई लाइन लगाने की शौकीन तो आप भी होगी लेकिन इस बार ब्लू कलर ट्राई करें जो आंखों को अट्रेक्टिव लुक देगा। आई लाइनर आइडिया आप बॉलीवुड दीवाज से ले सकती हैं। चलिए दिखाते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के आई मेकअप लुक, जिनसे आइडिया लेकर आप भी विंग्ड या फिर ड्रामेटिक स्टाइल में लाइनर लगा सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

आइशैडो भी ट्राई करें ब्राइट

आप चाहे तो लाइनर के साथ-साथ आइशैडो भी इसी कलर में ट्राई कर सकती हैं जो आपको बोल्ड लुक देगा। वॉटर लाइन में भी आप इसी कलर के आई लाइनर का इस्तेमाल करें जो आपको आंखों को और भी अट्रेक्टिव दिखाएगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News