22 DECSUNDAY2024 10:09:22 PM
Nari

OMG! बिग बॉस ने पलटा सीन, इन 2 स्ट्रांग कंटेस्टेंट का घर से पत्ता हुआ साफ

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Nov, 2020 11:05 AM
OMG! बिग बॉस ने पलटा सीन, इन 2 स्ट्रांग कंटेस्टेंट का घर से पत्ता हुआ साफ

बिग बॉस सीजन 14 लोगों का जमकर दिल जीत रहा है। इस सीजन में भी एंटरटेनमेंट का खूब तड़का लग रहा है। वहीं अब हाल ही में बिग बॉस के घर से 2 ऐसे कंटस्टेंट बाहर हो गए हैं जिनके बारे में शायद फैंस ने सोचा भी न होगा। दरअसल बिग बॉस ने अब पूरा का पूरा सीन पलट डाला है। 

PunjabKesari

घर से निकले कविता और निशांत

हाल ही में बिग बॉस के घर से कविता और निशांत निकल गए हैं। जी हां...इस बार घर में हुआ है डबल इविक्शन। बिग बॉस ने सीन पलटते हुए इस बार नॉमिनेट सदस्यों में से एक की डोरी घरवालों के हाथ में दी और दूसरा सदस्य जनता के फैसले के बाद घर से बेघर हुआ।

घरवालों ने लिया ये फैसला  

घर से बेघर करने की प्रक्रिया में घरवालों ने भाग लिया और वोटिंग के आधार पर निशांत को बाहर कर दिया इसके बाद बिग बॉस ने कविता को झटका देते हुए जनता का फैसला सुनाया और उन्हें बेघर कर दिया।

होगी अली की एंट्री 

PunjabKesari

बात अगर प्रोमो की करें तो अब बिग बॉस में जल्द ही जैस्मीन के अच्छे दोस्त अली गोनी की एंट्री होने जा रही है। फैंस अब इसे देखने के लिए काफी एक्साएटेड हैं। 

Related News