22 DECSUNDAY2024 9:20:07 PM
Nari

BB14: अली गोनी ने पलटी गेम, इन 3 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर किया सब को हैरान

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Nov, 2020 02:58 PM
BB14: अली गोनी ने पलटी गेम, इन 3 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर किया सब को हैरान

बिग बॉस का सीन हर दिन पलटता जा रहा है। शो में कईं ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब घर के कप्तान अली गोनी ने इस गेम को पूरी तरह से पलट दिया है और शो के कंटेस्टेंट के साथ-साथ जनता को भी हैरान कर दिया है।

PunjabKesari

अली ने नॉमिनेट किए यह 3 कंटेस्टेंट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

अली इन दिनों घर के कप्तान हैं और बिग बॉस अली को एक विशेष अधिकार देते हैं और इस विशेषाधिकार के तहत अली को बिग बॉस के घर में मौजूद किन्हीं 6 कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना होता है। हाल ही में इसका एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें अली अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कविता कौशिक, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली को नॉमिनेट कर देते हैं।

घर वाले हो जाते हैं हैरान 

PunjabKesari

इस प्रोमो के बाद एक तरफ फैंस के मन में कईं सवाल हैं तो वहीं दूसरी ओर घर वाले भी हैरान हैं कि अली ने आखिर रूबीना को क्यों नॉमिनेट किया। वहीं निक्की हर बार की तरह ही अपना रूप दिखाने लगती हैं। वहीं रूबीना का रिएक्शन भी देखने लायक होता है। अब देखना होगा कि अली के इस फैसले से घर का माहौल कैसे रहता है। 

Related News