27 DECFRIDAY2024 11:28:12 PM
Nari

पर्यावरण को लेकर चिंतित हुई भूमि, लोगों से की कपड़े रिपीट करने की अपील

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Aug, 2020 02:50 PM
पर्यावरण को लेकर चिंतित हुई भूमि, लोगों से की कपड़े रिपीट करने की अपील

बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। इसके अलावा वे लोगों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करती रहती हैं। एक बार फिर भूमि ने पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से एक खास अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लोगों को कपड़े रिपीट करने की आदत डालनी चाहिए। 

PunjabKesari

भूमि पेडनेकर ने कहा कि कपड़े रिपीट में पहना अच्छी आदत है। वह खुद अपने कपड़ों दोबारा पहनने से हिचकिचाती नहीं है। भूमि कहती है कि वह इस बारे में नहीं सोचती के लोग उन्हें दोबारा उन्हीं कपड़ों में देखकर क्या कहेंगे। एक्ट्रेस आगे कहती है कि उनके लिए बदल-बदल कर कपड़े पहनना एक चैलेंज होता है। उन्हें अलग दिखने के लिए कहा जाता है। वह कहती है कि इसके बावजूद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। 

PunjabKesari

भूमि कहती है कि उन्हें ऐसे बिजनेस के बारे में जानकर अच्छा लगेगा जहां कपड़ों को कियाए पर दिया जाता है। वह बताती हैं कि घर में मैं और मेरी बहन अक्सर अपने कपड़े शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा वह जब भी कपड़े खरीदती है तो ब्रांड पर ध्यान देने से पहले ये देखती हैं कि वो कपड़ा क्लाइमेट के लिए कितना सही है।

Related News