02 MAYTHURSDAY2024 4:02:31 PM
Nari

सिर्फ एक तेल से चेहरे की हर समस्या को करें दूर!

  • Updated: 07 Feb, 2017 01:37 PM
सिर्फ एक तेल से चेहरे की हर समस्या को करें दूर!

ब्यूटीः तेल का इस्तेमाल अक्सर बालों के लिए किया जाता है लेकिन कुछ तेल स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। बाजार में कई तेल उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। कास्टर ऑयल भी इन्हीं में से एक है। कास्टर ऑयल आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं। आज हम आपको इसके त्वचा संबंधित फायदों के बारे में बताएंगे। 

1. झुर्रियों को करें कम
कास्टर ऑयल चेहरे को नमी प्रदान करता है। इसके अलावा चेहरे पर मौजूद झुर्रियों को कम करता है। 

ड्राई स्किन के लिए- 2 बूंदे कास्टर ऑयल को 6 बूंदे तिल का तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

नार्मल स्किन के लिए- 2 बूंदे कास्टर ऑयल को 6 बूंदे ऑलिव ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

ऑयली स्किन के लिए- 2 बूंदे कास्टर ऑयल को 6 बूंदे जोजोबा ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

ऑयल लगाने के बाद हल्के गर्म कपड़ें से चेहरे को लपेट लें। थोड़े समय बाद कॉटन से चेहरे को साफ करें। 
 
2. सूखी त्वचा को हटाएं
सूखी त्वचा की समस्या से निजात पाने के लिए कास्टर ऑयल का इस्तेमाल करें। आप इसे सीधे चेहरे पर लगा सकते है। इसके अलावा फेस पैक भी लगा सकते है। 

- कास्टर ऑयल को नारियल तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरे से धो लें। 
- 1 अंडे की जर्दी में 1 टीस्पून कास्टर ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने पर चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी। 

3. दाग-धब्बों और मुंहासों को करें दूर
कास्टर ऑयल में रिसिनोलेस एसिड(ricinoleic acid) पाया जाता है जो चेहरे पर मौजूद धाग-दब्बों को दूर करता है। अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें ताकि पोर्स खुल जाएं। अब 1-2 बूंदे कास्टर ऑयल की लें और चेहरे पर मसाज करें। रातभर चेहरे को एेसे ही रहने दें। सुबह उठकर चेहरे धोएं। एक बात ध्यान रखें कि चेहरे पर ज्यादा तेल न लगाएं। 

Related News