26 APRFRIDAY2024 9:09:01 PM
Nari

खूबसूरती और सेहत दोनों के लिए बेस्ट हैं कास्टर ऑयल

  • Updated: 18 Nov, 2016 12:17 PM
खूबसूरती और सेहत दोनों के लिए बेस्ट हैं कास्टर ऑयल

कास्टर यानि अरंडी का तेल कास्टर पौधे के बीजों से निकाला जाता है, जिसे Ricinus communis के नाम से भी जाना जाता है। इस तेल का इस्तेमाल ब्यूटी और हैल्थ दोनों के लिए किया जाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते तो करना शुरू करें। अरंडी के तेल में मिनरल्स, प्रोटीन्स, विटामिन ई एंटी फंगस और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी मौजूद होते हैं जो हेयर ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं। 

बहुत सारी लड़कियां बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहती हैं। हेयर ग्रोथ सिर्फ सिर के बालों से ही नहीं बल्कि पल्कों और आईब्रो की ग्रोथ से भी जुड़ी है। इसके अलावा इसमें स्किन की सूजन कम करने के भी बहुत सारे गुण है। 

चलिए आज आपको इस तेल के अनगिनत फायदे बताते हैंः
- आईब्रो,पलकों और सिर के बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ बूंदें अरंडी के तेल की लें और इससे आईब्रो और पलकों की मसाज करें। ऐसे ही हल्के हाथों से सिर    की भी मसाज करेें। इससे हेयर ग्रोथ बढ़ेगी।
- किसी तरह की स्किन इंफैक्शन जैसे कील-मुंहासे, सूजन, सनबर्न के लिए इसका इस्तेमाल करें।
- पैरों में फंगस इंफैक्शन हो गई हैं तो इस तेल का इस्तेमाल करें। 
- सिरदर्द के दौरान भी इस तेल से मसाज करें। 
-डैंड्रफ दूर करने के लिए भी कास्टर ऑयल  बालों में लगाएं।
-सिर्फ सौदंर्य के लिए ही नहीं ब्लकि सेहत संबंध भी इस तेल के बहुत सारे फायदे हैं। 
डिम्बग्रंथि अल्सर, गुर्दे की पथरी, पाचन तंत्र की परेशानी, मासिक धर्म में शरीर की अकड़न और जोड़ों की सूजन दूर करने में यह तेल फायदेमंद है। 

आईब्रो और पलकों की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं
PunjabKesari

अगर आपके आईब्रो या पलकों की ग्रोथ कम हैं तो इसके लिए ये नुस्खा अपनाएं।

सामग्रीः
-20 मिलीलीटर पैंथेनॉल
-30 मिलीलीटर कास्टर ऑयल 
-15 बूंदें लहसुन का रस
 
विधिः
सारी सामग्री को मिक्स करें और रात को सोने से पहले इस मिश्रण को आईब्रो और पलकों पर लगाएं। ऐसे आप रोजाना करें। आईब्रो और पलकों की ग्रोथ तेजी से होगी।

Related News