23 DECMONDAY2024 8:12:27 AM
Nari

'भिखारी पाकिस्तानी, अपने देश पर...', यूजर के कमेंट पर फूटा एक्ट्रेस माहिरा खान का गुस्सा, बोली- जाओ यहां...!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Feb, 2022 06:43 PM
'भिखारी पाकिस्तानी, अपने देश पर...', यूजर के कमेंट पर फूटा  एक्ट्रेस माहिरा खान का गुस्सा, बोली- जाओ यहां...!

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। माहिरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। हाल में ही एक यूजर ने माहिरा को ट्रोल किया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने आगे से मुंह तोड़ जवाब दिया।

माहिरा ने दिया ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, एक यूजर ने माहिरा को लिखा था- 'भिखारी पाकिस्तानी,अपने देश पर फोकस कर ,आतंकी मुल्क ,आतंकी मजहब' हालांकि यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करके एक्ट्रेस को ट्रोल किया था। जिसके बाद उसने अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया लेकिन उनके फैंस ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था ,इसी पर करारा जवाब देते हुए माहिरा ने ट्वीट किया-' बेटे ,वो तुम हो जो मुझ पर फोकस कर रहे हो जाओ यहां से।'


जहां एक तरफ माहिरा को यूजर ने ट्रोल किया तो दूसरी तरफ अन्य यूजर ने उन्हें प्रपोज कर दिया। माहिरा ने अपने फैंस के साथ बात करने के लिए एक आस्क मी सेशन रखा था जिसमें कि एक यूजर उन्हें प्रपोज करने की इजाजत मांगी। उसने कहा कि माहिरा जी क्या मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं ।इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं-'प्रपोज न यार.तुम्हें कौन रोक रहा है लेकिन इतना याद रहे सालों से मेरा जवाब एक ही है।'

 

शाहरुख खान की फिल्म से की थी बॉलीवुड में एंट्री

PunjabKesari

माहिरा खान ने साल 2017 में बॉलीवुड फिल्म 'रईस' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में वो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थी। इसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया। जिसके कारण वो इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाई लेकिन फिल्म ऱईस में उन्हें भारतीय लोगों का काफी प्यार मिला था।  फिलहाल एक्ट्रेस पाकिस्तानी फिल्मों में अपने करियर को उड़ान दे रही हैं। 

Related News