22 NOVFRIDAY2024 8:48:03 PM
Nari

Skin Tone के हिसाब से यूं चुनें नेल पेंट

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 27 May, 2020 11:30 AM
Skin Tone के हिसाब से यूं चुनें नेल पेंट

नाखून आपकी पर्सनैलिटी का खास हिस्सा हैं। जरा सी गलती आपकी अच्छी खासी मेहनत पर पानी फेर सकती है। पार्टी फंक्शन पर जाते वक्त ज्यादातर महिलाएं नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं। कुछ औरतें सिर्फ ड्रेस के साथ मैच करके नेल पेंट लगा लेती हैं, मगर कपड़ों से ज्यादा आपकी स्किन टोन ज्यादा मायने रखती है। जी हां, नेल पेंट लगाते वक्त कपड़ों के साथ साथ अपनी स्किन टोन पर भी जरूर ध्यान दीजिए। आइए जानते हैं आपकी स्किन टोन के हिसाब से आपको कैसा नेल पेंट चुनना चाहिए....

nail paint, nari

लाइट स्किन टोन 

लाइट स्किन टोन वाली महिलाओं को अपने लिए थोड़े डार्क कलर चुनने चाहिए। अगर आप लाइट नेल पेंट लगाएंगी तो यह आपके हाथों पर नजर नहीं आएगा। ऐसें में आप डीप रेड, पर्पल, डार्क पिंक या फिर नेवी ब्लू या फिर डार्क ग्रे जैसे कलर ही हमेशा चुनें। यह आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।

nail paint, nari

nail paint,nari

 

मीडियम स्किन टोन 

ज्यादा परेशानी मीडियम स्किन टोन वाली महिलाओं को फेस करनी पड़ती हैं। गलत नेल पेंट लगाने से आपके हाथ डल दिखाई देने लग पड़ते हैं। ऐसे में मीडियम स्किन वाली महिलाएं पीच पिंक, स्काई ब्लू, बेबी पिंक, सिलवर शिमर या फिर लाइट गोल्डन टच वाली नेल पेंट भी अच्छी दिख सकती है।

nail paint,nari

nail paint,nari

डीप स्किन टोन 

डीप स्किन वालों की खासियत है कि इन पर कई तरह के नेल पेंट सूट करते हैं। न्यूड क्रीम से लेकर फॉन शेड, डीप रेड, ब्राइट पिंक, पेस्टल और डार्क पर्पल शेड इन पर खूब जचते हैं। ध्यान रखें बस आपको बेबी पिंक यानि लाइट शेडस से दूर रहना है।

nail paint,nari

ध्‍यान रहे कि अच्‍छी कंपनी के ही नेल पॉलिश इस्‍तेमाल करें क्‍योंकि सस्‍ते कलर आपकी सेहत खराब

Related News