06 MAYMONDAY2024 11:37:17 AM
Nari

जब विलेन के साथ अरुणा को बितानी पड़ी थी रात, एक्ट्रेस को सता रहा था एक डर

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 18 Aug, 2020 05:51 PM
जब विलेन के साथ अरुणा को बितानी पड़ी थी रात, एक्ट्रेस को सता रहा था एक डर

60-70 दश्क की हीरोइन अरुणा ईरानी ने फिल्मों में हर किरदार बखूबी निभाया। अपने दश्क में अरुणा खूूबसूरती व एक्टिंग को लेकर लाखों दिलों पर राज करती थी। अरुणा ने दिलीप कुमार के साथ 1961 में फिल्म 'गंगा जमना' से बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी। दिलीप कुमार अरुणा की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने उनकी तारीफ भी की। वह 'फर्ज' , 'उपकार' , 'आया सावन झूम के' , 'कारवां' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपने फिल्मी करियर में अरुणा ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया। 80 से 90 के दशक में अरुणा ज्यादातर फिल्मों में मां के किरदार में दिखीं। फिल्म 'बेटा' में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। अरुणा ईरानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। उनका नाम कॉमेडियन महमूद से भी जुड़ा।

कॉमेडियन महमूद से जुड़ा नाम

एक इंटरव्यू में अरुणा ने खुद इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा,  'हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। यही नहीं दोस्त से भी ज्यादा अच्छे थे, शायद। इसे आप आकर्षण, दोस्ती या कुछ और भी कह सकते हैं लेकिन हमने कभी शादी नहीं की। हम कभी प्यार में नहीं थे। अगर होते तो इस रिश्ते को हम जरूर आगे बढ़ाते। प्यार कभी खत्म नहीं होता वो तो हमेशा रहता है। मैं अपने बीते हुए कल को भूल चुकी हूं।'
PunjabKesari

अरुणा का हाथ पकड़ने से शर्माते थे अमिताभ

कहा जाता है कि महानायक अमिताभ बच्चन अरुणा का हाथ पकड़ने में भी शरमाते थे। खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन शुरुआती दिनों में जब संघर्ष कर रहे थे तो महमूद ने ही उन्हें लंबे समय तक अपने घर पर पनाह दी थी।  इतना ही नहीं उन्हें  फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में लीड हीरो के तौर पर काम दिया। उस फिल्म के दौरान महमूद और अरुणा ईरानी के बीच रोमांस भी चल रहा था। इसलिए अमिताभ बच्चन हीरोइन अरुणा ईरानी का हाथ पकड़ने में बहुत शरमाते थे।

विलेन प्राण से डरती थी अरुणा

खबरों के मुताबिक अरुणा ईरानी को पॉपुलर विलेन प्राण से बहुत डर लगता था। दरअसल, फिल्म 'जोहर महमूद इन हांगकांग' की शूटिंग के दौरान अरुणा और प्राण साथ में रह रहे थे। उस वक्त अरुणा की उम्र बहुत कम थी। शूटिंग हांगकांग में हो रही थी और अरुणा को बाहर निकले काफी लंबा वक्त हो गया था। वह मुंबई अपने घर वापस जाना चाहती थी। उनका और प्राण का शूटिंग शेड्यूल बाकी लोगों से पहले पूरा हो गया। प्राण और अरुणा मुंबई के लिए निकल गए लेकिन हांगकांग से उनकी फ्लाइट डिले हो गई। अगली सुबह उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी। पूरी रात अरुणा और प्राण को एक ही होटल में रुकना पड़ा।  उस वक्त अरुणा काफी बहुत डर गई थी क्योंकि प्राण पर्दे पर हमेशा विलेना का रोल निभाते थे। उस रात प्राण ने अरुणा से कहा- 'दरवाजा अंदर से बंद कर लो। मैं बगल वाले कमरे में रुका हूं। अगर कोई दस्तक दे तो दरवाजा मत खोलना। मुझे फोन पर बताना। उनकी इस बात ने मेरे दिल को छू लिया। उस दिन मुझे पता चला कि पर्दे का खूंखार विलेन असल में कितना अच्छा इंसान है।"

PunjabKesari

40 की उम्र में की शादी

अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र में डायरेक्टर कुकू कोहली से शादी की थी। कुकू पहले से ही शादीशुदा थे। एक इंटरव्यू में अरुणा ने अपनी लवस्टोरी बताते हुए कहा, 'मैं 40 साल की थी जब कुकूजी (संदेश कोहली) से मुलाकात हुई। वह मेरी फिल्म के डायरेक्टर थे। मैं किसी और के साथ सेटल होने का सोच रही थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया। सच कहूं तो मैं भी भावनात्मक तौर पर उनसे जुड़ चुकी थी।'

बता दें कि अरुणा को पता था कि कुकू पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं। शादी के बाद अरुणा ने मां ना बनने का फैसला किया था। अपने इस फैसले के बारे में अरुणा ने कहा, 'जब मैं अपने भतीजे और भतीजी को देखती हूं तो यही सोचती हूं कि अच्छा है कि मेरे बच्चे नहीं हैं। अगर कोई मेहमान मेरे घर में आता और बच्चे उनका वेलकम नहीं करते और सोफे पर उथल पुथल मचाते रहते जैसा कि आजकल के बच्चे करते हैं तो मैं परेशान होती। मेरे दोस्त डॉक्टर अजय कोठारी ने मानसिक तौर पर मुझे इसके लिए तैयार किया।'

आगे अरुणा ने कहा- 'उन्होंने मुझे समझाया था कि बच्चों और तुम्हारे बीच उम्र और जनरेशन का जो फासला होगा उसे संभालने में दिक्कत होगी। वह सही थे। 'बता दें कि अरुणा फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।

Related News