23 DECMONDAY2024 7:16:01 AM
Nari

35 साल की उम्र में होने वाली पति संग रोमांटिक हुई Arti Singh, बोली - 'लव नहीं अरेंज मैरिज...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Apr, 2024 05:56 PM
35 साल की उम्र में होने वाली पति संग रोमांटिक हुई Arti Singh, बोली - 'लव नहीं अरेंज मैरिज...'

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रोफेशनल नहीं बल्कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लाइमलाइट ले रही हैं। जब से आरती सिंह को लेकर यह खबर सामने आई है कि वह शादी करने वाली हैं तब से फैंस उनकी हर अपडेट्स जानने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं एक्ट्रेस भी फैंस के साथ अपनी लाइफ के खास पलों को शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने होने वाले पति दीपक चौहान के साथ रोमांटिक होती हुई दिख रही हैं। 

मंगेतर की बाहों में खोई दिखी आरती 

आरती ने बीते दिन अपने जन्मदिन के मौके पर होने वाले पति संग एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उन्होंने रोमांटिक तस्वीरों के साथ बनाया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति के साथ रोमांटिक होती हुई दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में दीपक भी आरती पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा कि - 'दीपक की आरती उल्टी गिनती शुरु, जिंदगी भर के साथ को सिर्फ 20 दिन बचे हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

20 दिन बाद बनेगी दुल्हन 

रिपोर्ट्स की मानें तो आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी करने वाली हैं। उनकी शादी की रस्में 23 अप्रैल से मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरु होंगी। अपने और दीपक के रिश्ते पर बात करते हुए आरती सिंह ने बताया कि दीपक चौहान के साथ वह सात फेरे लेने वाली हैं। दीपक का इंडस्ट्री से भी कोई लेना देना नहीं हैं वह नवीं मुंबई में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की शादी भी मुंबई में ही होगी। लव मैरिज की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी और दीपक की यह पूरी तरह से अरेंज मैरिज है। उन्होंने बताया कि एक प्राइवेट मैचमेकर ने दोनों का मिलवाया था। 

ऐसे शुरु हुई थी बातचीत

एक्ट्रेस ने इस दौरान यह भी बताया कि जुलाई 2023 में उनकी बातचीत दीपक के साथ शुरु हुई थी जिसके बाद उसी साल अगस्त में दोनों की पहली मुलाकात हुई। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'तब दीपक का बर्थडे था जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ी मैंने नवंबर में इस रिश्ते में कमिटेड होने का फैसला ले लिया। 1 जनवरी को दीपक ने दिल्ली में मेरे गुरुजी के मंदिर में अंगूठी पहनाकर मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और मैंने हां कर दिया था। उसी दिन और उसी पल को मैं अपनी सगाई मानती हूं।' 

PunjabKesari

मामा गोविंदा भी होंगे शामिल 

आरती ने आगे बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने अपने मामा गोविंदा को भी दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि-'हां मैंने चीची मामा को भी अपनी शादी के बारे में बताया और वह मेरे लिए खुश थे।' शादी में आएंगे या नहीं इस बात पर एक्ट्रेस ने कहा कि - 'मुझे उम्मीद है कि वो मुझे शादी में आकर अपना आशीर्वाद देंगे। वास्तव में मुझे यकीन है कि वो इसमें शामिल होंगे क्योंकि वो मुझसे प्यार करते हैं।' 

PunjabKesari

Related News