06 DECSATURDAY2025 12:06:44 AM
Nari

विवादों में घिरी यूट्यूबर अरमान मलिक की बीवी पायल, अब मांग रही माफी कहा- 'दोबारा ऐसा नहीं होगा'

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 22 Jul, 2025 05:01 PM
विवादों में घिरी यूट्यूबर अरमान मलिक की बीवी पायल, अब मांग रही माफी कहा- 'दोबारा ऐसा नहीं होगा'

नारी डेस्क: पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरीं यूट्यूबर पायल मलिक ने आज अपने परिवार के साथ पटियाला के काली माता मंदिर में माथा टेका। इस दौरान पायल भावुक हो गईं और उन्होंने मां काली के भक्तों से हाथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पायल ने कहा कि वह अब से ऐसी कोई भी वीडियो नहीं बनाएंगी जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों। उनका कहना था कि उनका उद्देश्य किसी भी धर्म या आस्था का अपमान करना कतई नहीं था। उन्होंने लोगों से विनम्रता से क्षमा मांगी और भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे ऐसी गलतियां नहीं दोहराएंगी।

क्या है पूरा विवाद?

यह विवाद लगभग दो महीने पहले शुरू हुआ था, जब पायल मलिक ने एक वीडियो बनाई थी। उस वीडियो में उन्होंने हाथ में त्रिशूल, सिर पर मुकुट पहनकर मां काली का स्वरूप दिखाने की कोशिश की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और कई हिंदू संगठनों ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया। उन्होंने वीडियो हटाने की मांग की और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

शिव सेना हिंद की सख्त प्रतिक्रिया

सुनियोजित प्रतिक्रिया के तहत, शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सूद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर ढकोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से 72 घंटे के अंदर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। इस शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस भी सक्रिय हो गई।

ये भी पढ़े: पत्नी हुई बीमार तो पति ने अपनी ही बेटी पर डाली गंदी नजर, करने लगा यौन शोषण

पायल मलिक ने माफी मांगी

शिकायत की खबर मिलते ही पायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को लेकर सार्वजनिक माफी मांग ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने खेद जताया कि उनकी वीडियो के कारण लोग आहत हुए। पायल ने यह भी बताया कि वह वीडियो को मई महीने में हटा चुकी हैं, लेकिन फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

PunjabKesari

अरमान मलिक ने भी मांगी माफी

इस पूरे विवाद के बीच, पायल के पति और यूट्यूबर अरमान मलिक ने भी शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सूद से फोन पर माफी मांगी। अरमान ने कहा कि उनका मकसद किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने खुद को हिंदू बताते हुए कहा कि वे धर्म और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि वे मां काली के दरबार में जाकर पश्चाताप करने को तैयार हैं और इस मामले को सुलझाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाया है कि सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते वक्त धार्मिक भावनाओं का खास ख्याल रखना जरूरी है। भारत जैसे बहुधर्मी और विविधता वाले देश में, धर्म का सम्मान सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है।

Related News