08 MAYWEDNESDAY2024 9:46:37 PM
Nari

कोरोना से जंग जीतना अर्जुन कपूर के लिए नहीं था आसान, बयां किया अपना दर्द

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Nov, 2020 04:43 PM
कोरोना से जंग जीतना अर्जुन कपूर के लिए नहीं था आसान, बयां किया अपना दर्द

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके केस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो बदलते मौसम के कारण कोरोना के केस बढ़ सकते हैं ऐसे में आने वाले समय में लोगों की सेहत को ज्यादा खतरा हो सकता है। वहीं बहुत से सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर भी इसकी चपेट में आए थे लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। कोरोना से जंग जीतने के बाद अर्जुन कपूर ने अपने फैंस के साथ अनुभव साझा किया है। 

PunjabKesari

मैं थका हुआ महसूस करता था : अर्जुन 

एक्टर अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा , ' मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था।  मुझे अभी भी याद है कि अगले दिन मुझे थोड़ा बुखार और शरीर में दर्द था। वॉशरूम का यूज करते समय मुझे थकावट महसूस कर रहा था। मुझे तो यह वायरल लग रहा था, बुखार कम हो गया था, लेकिन पूरे हफ्ते मैं सुस्त और थका हुआ महसूस करता था। इमोशनली यह बड़ा अलग था क्योंकि इसके बारे में मुझे नहीं पता था।'

PunjabKesari

 शायद बाकी सदस्य इसका सामना नहीं कर पाएंगे : अर्जुन 

अर्जुन कपूर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा , ' आज भी , मैं सावधान हूं क्योंकि डॉक्टरों ने मुझे इसकी सलाह दी है। मुझे नहीं पता कि मेरे फेफड़े कितनी बुरी तरह से प्रभावित हुए होगें। मुझे ऐसा लगता है कि कोई ऐसा व्यक्ति है जो वायरस से उबर चुका है। मैं तो युवा हूं लेकिन परिवार के वरिष्ठ सदस्य शायद इस का सामना नहीं कर पाएंगे।'

PunjabKesari

अंत में अर्जुन कपूर कहते हैं , ' मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे परिवार से मजबूत समर्थन मिला और मेरे पास एक ऐसा घर था जहां मैं अलग रह सकता था। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं क्योंकि बहुत से लोगों के पास ऐसा नहीं है।' आपको बता दें कि अर्जुन कपूर ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद फैंस के साथ साझा की थी। 

Related News