हाथरस में हुए गैंगरेप की घटना से अभी भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस पर प्रियंका चोपड़ा समेत कईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं। हाल ही में अब इस केस पर अपनी नाराजगी जताई है अनुष्का शर्मा ने।
अनुष्का शर्मा ने उठाए सवाल
दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कईं तरह के सवाल उठाए हैं। शेयर की गई पोस्ट में अनु्ष्का शर्मा लिखती हैं,' हमारे समाज में एक पुरुष बच्चे को 'विशेषाधिकार' के रूप में देखा जाता है। निश्चित रूप से, यह एक महिला होने से अधिक 'विशेषाधिकार' नहीं है लेकिन तथ्य यह है कि इस कथित 'विशेषाधिकार' को गलत तरीके से और एक अदूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ देखा जाता है।'
लिंग आपको 'विशेषाधिकार' नहीं देता : अनुष्का शर्मा
शेयर की गई पोस्ट में अनुष्का शर्मा आगे लिखती हैं,' एकमात्र 'विशेषाधिकार' यह है कि किसी लड़के को सिखाया जाए कि वो एक लड़की का सम्मान करे। एक माता पिता के तौर पर यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। इसलिए इसे एक 'विशेषाधिकार' ना समझें। बच्चे का लिंग आपको 'विशेषाधिकार' नहीं देता है। असल में यह जिम्मेदारी है कि आप एक लड़के को बढ़ाने के लिए समाज पर एहसान करें जिससे महिलाएं सुरक्षित और संरक्षित महसूस करें।'
आपको बता दें कि इससे पहले अनुष्का ने उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में हुए रेप केस पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - 'अभी कुछ ही समय गुजरा था और हम एक और दिल दहला देने वाली क्रूर रेप के बारे में सुन रहे हैं. कौन हैं वे राक्षस जो एक मासूम की जिंदगी तबाह करने के बारे में सोचते हैं।'