हाल ही में रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत के बाद सबके सामने आई जहां रिया ने कईं सवालों के जवाब दिए। अपने इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने जहां सुशांत के परिवार पर कईं तरह के सवाल उठाए वहीं रिया ने अंकिता को लेकर भी कईं सवाल खड़े किए लेकिन अब अंकिता ने रिया के इन सब दावों का खंडन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में अंकिता ने अपने उपर कहीं बातों का स्पष्टीकरण भी दिया है।
अंकिता ने दिया करारा जवाब
दरअसल अंकिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम और अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने और सुशांत के रिलेशन की बात तो की ही साथ ही उन्होंने रिया को लेकर भी कईं बातें कहीं। अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा ,' रिलेशनशिप के शुरू होने से लेकर 23 फरवरी, 2016 तक, मैं और सुशांत जब तक साथ थे उन्हें किसी तरह का कोई डिप्रेशन नहीं था। सुशांत पूरी तरह से ठीक थे।'
हम ब्रेकअप के बाद संपर्क में नहीं थे
सुशांत से अलग होने को लेकर अंकिता ने कहा ,' मैंने कभी भी ये नहीं बोला कि ब्रेकअप के बाद हम दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे बल्कि हकीकत तो ये है कि, मैंने कहा था कि फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरी फिल्म के एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए मुझे बधाई दी थी। ये पोस्टर मैंने नहीं बल्कि मेरे दोस्ते ने शेयर किया था। मैंने सिर्फ इसका जवाब दिया था।'
अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज
अंकिता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा ,' मैं रिया के सभी दावों को खारिज करती हूं कि मैंने और सुशांत ने फोन पर बात की थी। मैंने तो अभी तक के अपने हर इंटरव्यू में एक ही बात कही है कि सुशांत जबतक मेरे साथ थे वह ठीक थे वह किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थे। हम उसकी सफलता के साथ में सपने देखते थे और मैं प्रार्थना करती थी और वह हमेशा सफल होता था। यही मैंने अभी तक कहा है।'
लगातार कर रहीं सुशांत की फेमिली को सपोर्ट
आपको बता दें कि अंकिता लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार से साथ खड़ी हैं इतना ही नहीं अगर रिया सुशांत के बारें में कुछ गलत भी कहती हैं तो अंकिता बिना रिया का नाम लिए उन्हें जवाब भी दे देती है।