23 DECMONDAY2024 7:06:53 AM
Nari

अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज, कहा- जब तक सुशांत मेरे साथ थे वह ठीक थे

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 28 Aug, 2020 01:00 PM
अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज, कहा- जब तक सुशांत मेरे साथ थे वह ठीक थे

हाल ही में रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत के बाद सबके सामने आई जहां रिया ने कईं सवालों के जवाब दिए। अपने इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने जहां सुशांत के परिवार पर कईं तरह के सवाल उठाए वहीं रिया ने अंकिता को लेकर भी कईं सवाल खड़े किए लेकिन अब अंकिता ने रिया के इन सब दावों का खंडन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में अंकिता ने अपने उपर कहीं बातों का स्पष्टीकरण भी दिया है। 

PunjabKesari

अंकिता ने दिया करारा जवाब 

दरअसल अंकिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम और अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें  उन्होंने अपने और सुशांत के रिलेशन की बात तो की ही साथ ही उन्होंने रिया को लेकर भी कईं बातें कहीं। अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा ,' रिलेशनशिप के शुरू होने से लेकर 23 फरवरी, 2016 तक, मैं और सुशांत जब तक साथ थे उन्हें किसी तरह का कोई डिप्रेशन नहीं था। सुशांत पूरी तरह से ठीक थे।' 

हम ब्रेकअप के बाद संपर्क में नहीं थे 

सुशांत से अलग होने को लेकर अंकिता ने कहा ,' मैंने कभी भी ये नहीं बोला कि ब्रेकअप के बाद हम दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे बल्कि हकीकत तो ये है कि, मैंने कहा था कि फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरी फिल्म के एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए मुझे बधाई दी थी। ये पोस्टर मैंने ​नहीं बल्कि मेरे दोस्ते ने शेयर किया था। मैंने सिर्फ इसका जवाब दिया था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Few Revelations on today.. Follows #ITWILLCONTINUETILLWEGETJUSTICE

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Aug 27, 2020 at 9:30am PDT

अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज

अंकिता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा ,' मैं रिया के सभी दावों को खारिज करती हूं कि मैंने और सुशांत ने फोन पर बात की थी। मैंने तो अभी तक के अपने हर इंटरव्यू में एक ही बात कही है कि सुशांत जबतक मेरे साथ थे वह ठीक थे वह किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थे। हम उसकी सफलता के साथ में सपने देखते थे और मैं प्रार्थना करती थी और वह हमेशा सफल होता था। यही मैंने अभी तक कहा है।' 

PunjabKesari

लगातार कर रहीं सुशांत की फेमिली को सपोर्ट 

आपको बता दें कि अंकिता लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार से साथ खड़ी हैं इतना ही नहीं अगर रिया सुशांत के बारें में कुछ गलत भी कहती हैं तो अंकिता बिना रिया का नाम लिए उन्हें जवाब भी दे देती है। 

Related News