23 DECMONDAY2024 2:37:28 AM
Nari

अमित साध को मिला 'SSR' के नाम का फ्लाइट नंबर, दोस्त सुशांत को याद कर भावुक हुए एक्टर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 18 Nov, 2020 02:28 PM
अमित साध को मिला 'SSR' के नाम का फ्लाइट नंबर, दोस्त सुशांत को याद कर भावुक हुए एक्टर

सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच जारी है लेकिन आज भी एक्टर को याद कर उनके परिवार वाले और दोस्त इमोशनल हो जाते हैं। उन्हें चाहे इस दुनिया को अलविदा कहे 5 महीने हो गए हैं लेकिन उन्हें भुलाना अभी भी किसी के लिए आसान नहीं है। हाल ही में सुशांत के दोस्त और फिल्म काई पो चे से सुशांत के साथ डेब्यू करने वाले एक्टर अमित साध को एक बार फिर सुशांत की याद आ गई है। 

PunjabKesari

मेरी टिकट का नंबर 'SSR' था : अमित साध 

दरअसल अमित साध सुशांत के नाम का टिकट नंबर मिलने से भावुक हो गए। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमित साध ने कहा ,' मैं हाल ही में फ्लाइट से कुल्लू से मुंबई आया।  मेरी टिकट की क्रम संख्या 'SSR' था। मैं इसे नहीं ले सकता था और मुझे महसूस हुआ कि आखिर ये मुझे ही ये मिला है।'

PunjabKesari

इंडस्ट्री सुशांत की मौत के बाद प्रभावित हुई: अमित साध 

अमित साध ने आगे कहा,' मुझे लगता है कि इंडस्ट्री कोरोनावायरस के बाद बदल गई है और यह सुशांत मृत्यु के बाद भी प्रभावित हुई है। मुझे आशा है कि हम इससे प्रभावित हैं, क्योंकि अगर हम इससे प्रभावित नहीं हैं तो हम मनुष्य नहीं हैं और अगर हम मनुष्य नहीं हैं तो हमें मनुष्यों के बारे में कहानियां नहीं बताई जानी चाहिए।'

PunjabKesari

वहीं आपको बता दें कि सुशांत के केस की लगातार जांच की जा रही है लेकिन अभी तक इस केस का कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया है। फैंस और सुशांत के परिवार वाले आज भी सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। 

Related News