तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से वहां के स्थानीय लोग डर और भयभीत की जिदंगी गुजार रहे हैं। उन्हें हर पल तालिबानी की हिंसा का खौफ सता रहे हैं खासकर महिलाओं और बच्चों को। कानून को उलंघन करने पर तालिबान द्वारा अफगान महिलाओं को प्रताड़ित कर मार डाला जा रहा है।
सामने आया तालिबान का दिल दहला देने वाला वाक्या
तालिबान जहां एक तरफ लोगों को माफ करने की बात कर रहा है वहीं वहां के लोगों का मानना है कि यह सब झूठे वादे हैं, यह लोग हमारी जिदंगी को नर्क बना देंगे। जब से तालिबानी ने अफगान पर अपना कब्जा किया है तब से हर रोज उसकी क्रुरता के नए नए किस्से सामने आ रहे हैं। एक ऐसी ही दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है जिसे अफगान की एक महिला ने बयां की है।
अफगानिस्तान के एक पूर्व जज नजला अयूबी ने बयां की तालिबानी की बर्बरता
अफगानिस्तान के एक पूर्व जज नजला अयूबी ने तालिबानी की बर्बरता को बयां करते हुए बताया है कि तालिबान द्वारा अफगान महिलाओं को प्रताड़ित कर मार डाला जा रहा है। वे झूठे वादे कर रहे हैं कि वे लोगों के अधिकारों का सम्मान करेंगे और उन्हें काम करने और इस्लाम के अनुसार शिक्षित होने की अनुमति देंगे।
एक महिला को इसलिए जलाया क्योंकि लड़ाकों को उसका बनाया खाना पसंद नहीं आया
नजला अयूबी ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि वह अफगानिस्तान में महिलाओं से बात कर रही हैं और उन्हें महिलाओं के खिलाफ बुरे व्यवहार और हिंसा के कई मामले मिले हैं। अयूबी ने कहा कि एक महिला को आग लगा दी गई क्योंकि तालिबान लड़ाकों को उसका बनाया खाना पसंद नहीं आया था।
पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारी युवतियों को ताबूतों में डालकर पड़ोसी देश भेज
अयूबी ने बताया तालिबानी लोग उन्हें खाना पकाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके अलावा, पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारी युवतियों को ताबूतों में डालकर पड़ोसी देशों में भेज दिया जा रहा है ताकि वे वहां उन्हें यौन दासता में झोका जा सके।
अफगान से जान बचाकर अमेरिका में रह रही अयूबी ने बताया कि वे परिवारों को अपनी छोटी बच्चियों की शादी तालिबान लड़ाकों से करने के लिए भी मजबूर करते हैं। मुझे नहीं पता वह वादा कहां गया जिसमें महिलाओं को काम पर जाने की इजाजत दी गई थी। अयूबी ने तालिबान को बुरा सपना बताया।
पुराना इतिहास दोहराने जा रहा है तालिबान
आपकों बता दें कि अफगानिस्तान पर 20 साल के बाद एक बार फिर से तालिबान अपना पुराना इतिहास दोहराने जा रहा है। उसने अफगान पर 15 अगस्त को कब्जा किया जिसके बाद अब उसने राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा जमा लिया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां सत्ता हस्तांतरण की प्रकिया भी पूरी हो गई है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान को सत्ता सौंप दी है।