09 DECMONDAY2024 6:44:46 AM
Nari

तलाक के बाद सिंगल रहीं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए कौन हैं उनके एक्स-पति

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 27 Nov, 2024 05:46 PM
तलाक के बाद सिंगल रहीं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए कौन हैं उनके एक्स-पति

नारी डेस्क: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने तलाक के बाद अब तक अपनी जिंदगी में किसी नए जीवनसाथी को नहीं अपनाया। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस अपनी मर्जी से सिंगल पेरेंट्स बनकर बच्चों के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं, तो कुछ दूसरी बार रिश्ते में आने के बाद भी सिंगल रह गईं। यहां जानें ऐसी ही पांच एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने तलाक के बाद अब तक सिंगल रहने का फैसला किया है, जबकि उनके एक्स-पति नए रिश्तों में बंध चुके हैं।

 मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक बॉलीवुड के सबसे चर्चित तलाकों में से एक था। दोनों का एक बेटा अरहान खान भी है। शादी के बाद कुछ साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। अरबाज खान ने बाद में जॉर्जिया को डेट करना शुरू किया और अब वह उनसे खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। वहीं, मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट किया, लेकिन हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया। अब मलाइका सिंगल हैं, जबकि अरबाज अपनी पत्नी शूरा खान के साथ खुश हैं।

 

 करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया। करिश्मा ने संजय पर मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं, जो उनकी मां के पास रहते हैं। संजय ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया सचदेव से शादी की, जबकि करिश्मा अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर सिंगल रहकर जी रही हैं।

ये भी पढ़ें: Aditi Rao Hydari का ब्राइडल लुक: सुर्ख लाल लहंगे और कुंदन जूलरी के साथ खेतों में कराया Shoot!

समंथा रुथ प्रभु (Samantha)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कपल नागा चैतन्य और समंथा रुथ प्रभु का तलाक भी बहुत चर्चित रहा। दोनों के बीच मतभेद बढ़ने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। अब नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं, जबकि समंथा रुथ प्रभु अभी भी सिंगल हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नए साथी की तलाश में हैं।

 जेनिफर विंगेट(Jennifer Winget)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला। करण और जेनिफर ने 2012 में शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता महज कुछ सालों में खत्म हो गया। करण ने बाद में बिपाशा बसु से शादी की और अब वे अपने पारिवारिक जीवन में खुश हैं। वहीं, जेनिफर अभी भी सिंगल हैं और उनकी जिंदगी में करण के बाद कोई और नहीं आया।

दलजीत कौर (DALLJIET KAUR)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने पहले एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी और दोनों ने साथ मिलकर रिएलिटी शो 'नच बलिए' भी जीता था, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। फिर दलजीत की जिंदगी में बिजनेसमैन निखिल पटेल आए, लेकिन दोनों के बीच भी रिश्ते में दूरियां आ गईं और तलाक हो गया। अब निखिल पटेल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और उनकी जिंदगी में नया प्यार आ चुका है।

ये सभी एक्ट्रेसेस तलाक के बाद अपनी जिंदगी को फिर से शुरू करने में सक्षम रहीं, हालांकि उनके एक्स-पति अपने नए रिश्तों में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
 


 

Related News