23 DECMONDAY2024 7:57:34 AM
Nari

नगमा ने उठाए सवाल- कंगना ने ड्रग्स लेना कबूला, फिर भी NCB ने क्यों नहीं भेजा समन?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Sep, 2020 11:56 AM
नगमा ने उठाए सवाल- कंगना ने ड्रग्स लेना कबूला, फिर भी NCB ने क्यों नहीं भेजा समन?

बॉलीवुड में चल रहे ड्रग के सच को बाहर लाने के लिए कंगना रनौत लगातार आवाज उठा रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा था कि वह इससे पर्दा उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। वहीं क्वीन कंगना ने अपने फैंस को यह भी बताया था कि एक समय ऐसा भी था कि वह खुद इस ड्रग की शिकार हुआ करती थी इसकी एक  वीडियो भी वायरल हो चुकी है और अब इसी पर पलटवार किया है एक्ट्रेस नगमा ने। 

PunjabKesari

नगमा ने उठाए सवाल

नगमा ने हाल ही में कंगना पर तो निशाना साधा ही है साथ ही में उन्होंने एनसीबी पर भी कईं सवाल उठाए हैं। नगमा ने अपने ट्वीट में कहा कि कंगना ने नशे लेने की बात कबूली है लेकिन अभी तक एनसीबी ने उन्हें समन नहीं भेजा है। शेयर किए गए ट्वीट में नगमा ने लिखा,' एनसीबी ने कंगना रनौत को क्यों तलब नहीं किया जिन्होंने खुद ड्रग्स लेने की बात कुबूली है, जबकि वे वॉट्सऐप चैट के आधार पर दूसरी ऐक्ट्रेसस को समन कर सकते हैं? पाखंडी और क्या NCB की ये ड्यूटी है कि टॉप फीमेल ऐक्ट्रेसस से जुड़ी जानकारी प्रेस में लीक करें?'

पहले भी कर चुकी हैं कंगना पर वार 

अब भई नगमा का कंगना के प्रति यह गुस्सा कोई पहली बार सामने नहीं आया है बल्कि इससे पहले भी वह कंगना पर निशाना साध चुकी हैं। नगमा ने ट्वीट कर लिखा था,'कंगना रनौत महाराष्ट्र मुंबई का नाम बदनाम कर रही हैं। वह दुनियाभर में मुंबई महाराष्ट्र के नाम को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह पूरे बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने पहले नेपोटिज्म के साथ शुरुआत की, फिर इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर और अब मुंबई को पीओके बता रही हैं।' 

जांच में जुटी एनसीबी 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इस केस में एनसीबी लगातार जांच कर रही है। हाल ही में उन्होंने पूछताछ के लिए बॉलीवुड की 4 अभिनेत्रियों को समन भेजा है। जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत जैसी एक्ट्रेस शामिल है। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि रकुलप्रीत ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार कर दिया है। 

Related News