17 JANSATURDAY2026 9:01:48 PM
Nari

दुल्हन बनी बहन का गाना सुन एक्ट्रेस कृति सेनन के निकले आंसू, बोली- ये मेरे दिल मे बस गया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jan, 2026 07:29 PM
दुल्हन बनी बहन का गाना सुन एक्ट्रेस कृति सेनन के निकले आंसू, बोली- ये मेरे दिल मे बस गया

नारी डेस्क: एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी छोटी बहन नूपुर सेनन का शादी का गाना "सुना सुना" सुनकर अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं। सोशल मीडिया पर ट्रैक पोस्ट करते हुए कृति ने कैप्शन लिखा- "खुशी के आंसू (आंसू रोकते हुए इमोजी) नूप्स.. तुम्हारी आवाज़ में यह गाना और तुमने जो खूबसूरत बोल जोड़े हैं, वह प्योर LOVE है.. (प्यार भरी आंखों वाला और लाल दिल वाला इमोजी) यह वीडियो मेरे दिल में बस गया है! (लाल दिल वाला इमोजी) ।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti Sanon 🦋 (@kritisanon)


यह गाना खुद नूपुर ने गाया है और इसमें कुछ एक्स्ट्रा बोल भी उन्होंने ही दिए हैं। शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रैक शेयर करते हुए नूपुर ने लिखा- "यह गाना लिखा और गाया और पिछले कुछ महीनों से इसके साथ जी रही थी... यह मेरे लिए सबसे खास है... मेरी ज़िंदगी के प्यार के लिए एक सरप्राइज़। @stebinben।" इससे पहले, कृति ने बताया था कि नूपुर और स्टेबिन ने शादी करने से पहले पांच साल तक डेट किया था।
 

अपनी बहन नूपुर की सिंगर स्टेबिन बिन से शादी का जश्न मनाते हुए, कृति ने अपने IG पर एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें लिखा था, - “जो मैं महसूस कर रही हूं, उसे बताने के लिए शब्द कभी काफी नहीं होंगे.. अभी भी यकीन नहीं हो रहा.. मेरी छोटी बहन की शादी हो गई! जब मैं 5 साल की थी, तब तुम्हें पहली बार अपनी बाहों में लेने से लेकर, अब तुम्हारी चादर पकड़ने और तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक।” उन्होंने आगे कहा- “तुम्हें इतना खुश, प्यार में और अपनी ज़िंदगी का अगला और सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करते हुए देखकर मेरा दिल भर आया है, और तुम्हें सबसे अच्छा जीवनसाथी मिला है जिसकी हम तुम्हारे लिए कामना कर सकते थे।”


कृति ने दावा किया कि स्टेबिन को परिवार में शामिल करके, उन्हें सिर्फ़ एक जीजा ही नहीं, बल्कि ज़िंदगी भर का दोस्त भी मिला है।
उन्होंने आगे लिखा- “@stebinben तुम 5 साल से ज़्यादा समय से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर गुज़रते साल के साथ हमारा रिश्ता मज़बूत हुआ है.. मैं तुमसे प्यार करती हूं स्टेबू और मुझे पता है कि मुझे ज़िंदगी भर के लिए एक भाई और दोस्त मिला है जो हमेशा मेरे लिए रहेगा..।” नूपुर और स्टेबिन ने 10 जनवरी को उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की।

Related News