22 NOVFRIDAY2024 11:44:21 PM
Nari

एक्टर पूरब कोहली ने जीती कोरोना से जंग, बताया वायरस को हराने का तरीका

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Apr, 2020 09:59 AM
एक्टर पूरब कोहली ने जीती कोरोना से जंग, बताया वायरस को हराने का तरीका

कोरोनावायरस से आए दिन मौत के आंकड़ें बढ़ते जा रहे है इसकी चपेट में कई सितारें भी आ चुके हैं। हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा सितारा जो न सिर्फ खुद इसकी चपेट में आया बल्कि उसका पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया था लेकिन उन्होंने इस वायरस की जंग को हराकर आखिरकार जीत हासिल की।

PunjabKesari

हम बात कर रहे हैं एक्टर पूरब कोहली की, ​'रॉक ऑन', 'जल' और 'एयरलिफ्ट' जैसी कई फिल्मों में वह काम कर चुके हैं। वह लंदन में रहते है। हाल ही में पूरब ने अपने और अपने परिवार के इस वायरस से संक्रमित होने की खबर लोगों को दी थी। लोगों को बताते हुए पूरब कहते है कि हमें फ्लू जैसे आम लक्ष्ण थे लेकिन ये आम लक्ष्ण कुछ और नही बल्कि कोरोना वायरस था। नाक का बहते रहना, सूखी खांसी होना और फिर बूखार यही इसके लक्षण है। इस बारे में बताते हुए वह कहते है कि, 'अपने साथ हुई इन सब बातों का जि​क्र वह इसलिए कर रहे हैं ताकि आप घबराएं नहीं। और आपके डर को मैं कम सकूं।'

PunjabKesari

लेकिन अब पूरब और उनके परिवार ने इस वायरस की जंग को हरा दिया है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए वह कहते हैं कि, आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। निश्चिंत रहें हम अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कृपया याद रखें कि घर के अंदर रहना महत्वपूर्ण है। हां ये मुश्किल है! लेकिन सबसे पहले हमें इस महामारी पर ब्रेक लगाने की जरूरत है, और फिर हमें ऊर्जा का संरक्षण करना है और अपने शरीर को आराम देना है और ताकत का निर्माण करना है। भगवान न करें यदि आप इस  वायरस की चपेट में आते हैं, तो आपका शरीर जो इस वायरस के खिलाफ असली हथियार है, उसे लड़ने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होगी।'

PunjabKesari

किस तरह हराया कोरोना को -
पूरब ने इन बातों को शेयर करते हुए बताया कि, हम 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे करते थे। अदरक, हल्की और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिली। हमने पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने से भी आराम मिला। कृपया घर पर रहे और शरीर को आराम दें।'

Related News