आमतौर पर महिलाएं उम्र बढ़ते ही खुद पर ध्यान देना बंद कर देती हैं। लेकिन उम्र बढ़ने का मतलब ये नहीं कि आप खुद को सजाना-संवारना छोड़ दें। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराएं भी कुछ ऐसा ही सोचती हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल पर आज भी बढ़ती उम्र का रंग बिल्कुल भी नहीं चढ़ पाया है। हेमा मालिनी से लेकर नीतू कपूर ने कई बार यह साबित किया है कि खूबसूरत दिखना अपने हाथ में है। अगर आप भी 60 प्लस हैं तो इनके लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
नीतू कपूर का गॉर्जियस लुक
50 साल की उम्र के बाद जो महिलाएं अपने एक्सपेरिमेंट करने से डरती हैं, वह नीतू कपूर के इस वेस्टर्न लुक को जरा गौर से देखें। काले रंग की शिमरी आउटफिट में वह बेहद ही गॉर्जियस लग रही थी। नाइट या इवनिंग पार्टीज़ के लिए ये ड्रेस परफेक्ट हो सकती है। इसके साथ हैवी एक्सेसरीज कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेखा का ट्रेडिशनल लुक
अगर आपके पास कांजीवरम साड़ी है तो आप भी रेखा की तरह इसे कैरी कर सकती हैं। ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए साड़ी के साथ मिलता-जुलता पोटली बैग जरूर कैरी करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि आपकी ज्वेलरी साड़ी के साथ मेल खाए। खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप अपनी साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक और रेड रोज का इस्तेमाल कर सकती हैं। सफेद गजरा भी अच्छा ऑप्शन है।
शबाना का कुर्ता लुक
अगर आपको कुछ ट्रेंडी पहनना है तो शबाना की तरह लॉन्ग कुर्ता कैरी कर सकते हैं। उन्होंने इस आउटफिट को पहनकर रैंप में अपने फैशन का जलवा बिखेरा था। इस तरह के आउटफिट को कैरी कर एज इज जस्ट नंबर वाला फार्मूला सच किया जा सकता है।
जीनत अमान का एलिगेंट लुक
अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक जीनत अमान ने ब्लैक नी लैंथ ड्रेस कैरी कर सभी का ध्यान खींचने का काम किया था। साथ में पर्ल नेकपीस कैरी कर एक्ट्रेस ने एलिगेंस और रॉयल्टी को फ्लॉन्ट किया। इस तरह का स्टाइलिश लुक किसी की भी पर्सनैलिटी को चेंज कर सकता है।
डिंपल कपाड़िया का परफेक्ट लुक
पारंपरिक बुनी हुई स्कर्ट और एक लंबी काली जैकेट और स्टेटमेंट जूलरी में दिखी डिंपल कपाड़िया भी फैशन गोल सेट कर चुकी हैं। इस लुक को उनके खुले हुए बालों ने परफेक्ट बनाने का काम किया था। फ्लॉलेस लुक पाने के लिए आप भी इस तरह की आउटफिट आसानी से कैरी कर सकती हैं।
हेमा मालिनी का कम्फर्टेबल लुक
वैसे तो ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का हर आउटफिट कमाल का ही होता है, पर इस नीले रंग के सूट में उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। नीले सूट के साथ फ्लैट स्लीपर और ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप में उनकी खूबसूरती निखर कर आ रही थी। ट्रैवलिंग के लिए इस तरह कस सिंपल और कम्फर्टेबल सूट बेस्ट है।
नीना गुप्ता का ग्लैमरस लुक
अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं तो नीना गुप्ता की तरह ही उम्र को पीछे छोड़कर कुछ हट कर पहनें। वह शोल्डर नियॉन कलर की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में नजर आईं थी। आप भी लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, खूबसूरत चोकर के साथ अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं।