05 DECTHURSDAY2024 12:07:58 PM
Nari

नई एक्ट्रेसेस पर भी भारी पड़ता है तब्बू का क्लासी फैशन, 50 प्लस महिलाएं  इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Nov, 2024 04:36 PM
नई एक्ट्रेसेस पर भी भारी पड़ता है तब्बू का क्लासी फैशन, 50 प्लस महिलाएं  इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

नारी डेस्क:  अस्‍सी और नब्‍बे की दशक की टॉप एक्‍ट्रेस तब्‍बू आज 53 साल की हो गई है। उम्र उनकी कुछ भी हो लेकिन उनका स्टाइल् अच्छे- अच्छों काे मात देता है। तब्बू का फैशन सेंस बेहद क्लासी और एलिगेंट है, जिससे वह समय-समय पर फैशन गोल्स देती हैं। उनका स्टाइल सादगी और खूबसूरती का एक बेहतरीन मेल है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। यहा तब्बू के कुछ आउटफिट्स से फैशन इंस्पिरेशन ली जा सकती है:

PunjabKesari

साड़ी में ग्रेसफुल लुक

तब्बू ने कई मौकों पर खूबसूरत साड़ियां पहनी हैं। हल्के रंगों की प्लेन साड़ी को सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर करना तब्बू का एक खास स्टाइल है। इसे जूलरी के साथ मिनिमल रखकर आप एक क्लासी और एलिगेंट लुक पा सकते हैं।

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेस

फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेस तब्बू के स्टाइल का हिस्सा रही हैं। उनकी फ्लोरल मिडी और मैक्सी ड्रेस में एक फ्रेश और फैशनेबल लुक आता है। यह लुक कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है और इसे हल्के जूलरी और सैंडल्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

PunjabKesari

जंपसूट्स के साथ स्टाइल

तब्बू ने कई बार जंपसूट्स में भी अपना अलग ही अंदाज दिखाया है। उनके जंपसूट्स अधिकतर सॉलिड कलर्स में होते हैं, जिससे लुक को और अधिक एलिगेंट बनाया जा सकता है। इसे आप किसी पार्टी या इवेंट में पहन सकते हैं और इसे मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

PunjabKesari

बटन-डाउन शर्ट और ट्राउज़

 तब्बू का कैज़ुअल बटन-डाउन शर्ट और ट्राउज़र लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है। यह ऑफिस वियर के लिए बेहतरीन है और इसे आप किसी हल्की सी स्कार्फ या बेल्ट के साथ एक्सेसराइज़ कर सकते हैं।

PunjabKesari

ब्लैक आउटफिट्स का क्लासिक लुक

तब्बू का ब्लैक आउटफिट लुक हमेशा क्लासी होता है। चाहे ब्लैक साड़ी हो या ब्लैक ड्रेस, तब्बू ने इसे हमेशा खूबसूरती से कैरी किया है। ब्लैक आउटफिट्स को गोल्डन या सिल्वर एक्सेसरीज़ के साथ पेयर कर आप एक शानदार लुक पा सकते हैं।

Related News