26 APRFRIDAY2024 12:49:39 PM
Life Style

देश का दूसरा सबसे महंगा तलाक, पत्नी को देने पड़े 200 करोड़ रुपए

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 31 Oct, 2018 07:41 PM
देश का दूसरा सबसे महंगा तलाक, पत्नी को देने पड़े 200 करोड़ रुपए

पति-पत्नी के रिश्ते में जब मिठास खत्म हो जाए तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता हैं और दूरियां अगर कम होने की बजाय बढ़ती जाए तो बात तलाक तक पहुंच जाती हैं हालांकि गलती किसी की भो हो मगर रिश्ता टूटने का दर्द, दोनों तरफ बराबर का ही होता होगा लेकिन  कहते हैं 'ना जिस रिश्ते में प्यार ना हो उसका टूट जाना ही बेहतर होता है।' हाल ही में राजीव मोदी और मोनिका का तलाक हुआ जिनका तलाक अब तक का दूसरा सबसे महंगा अलगाव है। 

PunjabKesari

 

एलिमनी के तौर पर दिए 200 करोड़ रूपए  
कैडिला फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के चेयरमेन राजीव मोदी ने अपनी पत्नी मोनिका से तलाक लिया। तलाक के बाद राजीव मोदी ने मोनिका को एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ रूपए दिए। 

अगस्त 2018 में सामने आया था विवाद 
मोनिका गरवारे और राजीव मोदी के बीच विवाद अगस्त 2018 को पहली बार सामने आया था। तब मोनिका ने राजीव पर जान से मारने और व्यभिचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद राजीव ने मोनिका के सामने 200 करोड़ रूपए लेकर तलाक देने की शर्त रखी। दोनों के बीच आपसी समझ से तलाक हुआ। राजीव-मोनिका का 17 साल का बेटा तलाक के बाद अपने पिता के साथ रहेगा। 

देश का दूसरा सबसे महंगा तलाक
बता दें कि यह तलाक अब तक का देश का दूसरा सबसे बड़ा तलाक है। राजीव और मोनिका से पहले बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन को एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रूए दिए थे। 

देश का दूसरा सबसे महंगा तलाक
बता दें कि यह तलाक अब तक का देश का दूसरा सबसे बड़ा तलाक है। राजीव और मोनिका से पहले बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन को एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रूए दिए थे। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News