20 JULSUNDAY2025 5:04:56 AM
Photo Gallery

पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा की तस्वीरें

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2025 07:50 PM
  • गुंडिचा मंदिर को देवताओं की ‘मौसी' का घर माना जाता है जो हर साल जगन्नाथ मंदिर से निकलकर अपनी ‘मौसी' के घर जाते हैं।
  • इससे पहले दिन में ‘‘जय जगन्नाथ' और ‘‘हरि बोल' के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने आज सुबह लगभग 10 बजे तीनों रथों को फिर से खींचना शुरू किया।
  • भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ अपने गंतव्य गुंडिचा मंदिर पहुंच गए
  • परंपरा के अनुसार, सबसे आगे ‘तालध्वज' रहता है, उसके बाद देवी सुभद्रा का रथ ‘दर्पदलन' और भगवान जगन्नाथ का रथ ‘नंदीघोष' रहता है।
  • औपचारिक शोभायात्रा के बाद देवताओं को रविवार को मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा।
  • वार्षिक रथ यात्रा में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था और लगभग पांच लाख श्रद्धालु शनिवार को पुरी में मौजूद थे।
गुंडिचा मंदिर को देवताओं की ‘मौसी' का घर माना जाता है जो हर साल जगन्नाथ मंदिर से निकलकर अपनी ‘मौसी' के घर जाते हैं।

Related Gallery