टीवी की मशहूर अभिनेत्री जिन्हें लोग अक्षरा कहते हैं यानि हमारी हिना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं।
जी हां तस्वीरें शेयर करके हिना खान ने सबको हैरान कर दिया है।
पेस्टल साड़ी में दुल्हन बनी हिना खान सच में बला सी खूबसरत लग रही थी जिसमें उनका और उनके पति रॉकी का नाम लिखा।
हिना खान ने शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की और लिखा आप सबके आशीर्वाद और विशेज से हम दोनों पति पत्नी बन गए हैं।
बता दें कि हिना खान ने अपने खास दिन के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत पेस्टल पिंक-ग्रीन टिश्यू सिल्क साड़ी पहनी और साथ में मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत डिसेंट ज्वैलरी पहनी थी।
हाथों में लगी मेहंदी भी हिना की ब्राइडल लुक को चार-चांद लगा रही थी।
साड़ी के साथ उन्होंने एक्सट्रा पल्लू भी अटैच किया था। बालों को लूज छोड़ कर हल्का मेकअप किया।
हिना ने कहा कि अपने स्पेशल दिन के लिए वह एमएम यानि मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस को ही पहनना चाहती थी।