26 APRFRIDAY2024 3:56:38 PM
Nari

सिर्फ चेहरा ही नहीं, इन अंगों को साफ रखना भी हैं बहुत जरूरी

  • Updated: 14 Mar, 2017 05:49 PM
सिर्फ चेहरा ही नहीं, इन अंगों को साफ रखना भी हैं बहुत जरूरी

ब्यूटीः अधिकतर लोग अपनी चेहरे की खूबसूरती का ही ध्यान रखते हैं। चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों का साफ होना भी बहुत जरूरी है। उन अंगों को निखार कर ही आप खूबसूरत दिख सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि चेहरे के अलावा किन अंगों को निखारना जरूरी हैं। 

1. होंठ 
गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते है। इन्हें मुलायम रखने के लिए घर पर ही चीनी और नारियल तेल को मिलाकर लगाएं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से होंठ सॉफ्ट और पिंक बनेंगे। 

2. अंडरआर्म्स
ब्लैक अंडरआर्म्स पर्सनैलिटी को कम करते है। एेसे में समय-समय पर इसको साफ करने के लिए अच्छे स्क्रबर का इस्तेमाल करें। अंडरआर्म्स साफ हो तो आप अपनी पसंद की ड्रैस पहन सकती है।

3. गर्दन और पीठ
धूल-मिट्टी के कारण गर्दन काली होने लगती है। एेसे में चेहरे के साथ गर्दन और पीठ की सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। हफ्ते में एक बार गर्दन और पीठ पर स्क्रबिंग करें। आप चाहें तो संतरे के छिलके का पाउडर,बेसन, चीनी, नारियल तेल और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे गर्दन और पीठ पर लगाएं। 

4. पैर और हाथ
खूबसूरत पैर आपकी पर्सनैलिटी को बढ़ाते है। एेसे में चेहरे के साथ-साथ पैर और हाथों खूबसूरत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब करें। इससे हाथ और पैर मुलायम होगे। 

5 कोहनी और घुटने
कोहनी और घुटने का कालापन आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकता है। एेसे में इन्हें साफ करने के लिए घरेलू तरीकों को अपनाएं। नींबू को रगड़ने से भी कालापन दूर होता है।
 

Related News