26 APRFRIDAY2024 3:12:19 PM
Nari

नवरात्रि व्रत के दौरान करें न ये गलतियां, देवी मां होगी नाराज

  • Updated: 19 Mar, 2018 09:38 AM
नवरात्रि व्रत के दौरान करें न ये गलतियां, देवी मां होगी नाराज

भारत में नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। देवी मां के भक्त माता रानी को खुश करने और मनचाहा फल पाने के लिए इन दिनों में व्रत रखते हैं और कई तरह दान करते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं और इसी के साथ ही नववर्ष की शुरूआत होगी। वैसे तो नवरात्रि 9 दिनों के होते हैं लेकिन इस बार 8 दिनों तक रहेगें इसलिए अष्टमी और नवमी तिथि दोनों एक साथ मनाई जाएगी। जो लोग नवरात्रि के दिनों में व्रत रखते हैं। उन्हें व्रत रखने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत होगी ताकि उन्हें उपवास का पूरा फल मिल सकें।

1. बाल न कटवाएं और शेविंग न कराएं।

2. घर पर कलश की स्थापना और अखंड ज्योति हैं तो घर को खाली छोड़ कर न जाएं।

3. व्रत रखने के दौरान नींबू नहीं काटना चाहिए। यह अशुभ कार्य होता है। इन दिनों में नॉनवेज,प्याज और लहसुन का सेवन न करें।

4. व्रत का फल पूरा पाने के लिए दिन के समय सोना नहीं चाहिए। विष्णु पुराण में इसे अशुभ माना गया है।

5. काले कपड़ो और चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल न करें।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News