27 APRSATURDAY2024 3:49:42 AM
Life Style

यहां 11 लोग अपनी एक उंगली पर उठाते हैं 90 किलो का पत्थर

  • Updated: 26 Jun, 2017 12:54 PM
यहां 11 लोग अपनी एक उंगली पर उठाते हैं 90 किलो का पत्थर

पंजाब केसरी (लाइफस्टाइल) : दुनिया में कई अनोखी जगहें हैं जिनके अपने ही रहस्य हैं। ऐसी ही एक जगह है शिवपुर गांव जो पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर स्थित है। इस गांव में बाबा कमल अली दरवेश की दरगाह हैं जहां 90 किलो का एक भारी पत्थर है और इसे एक व्यक्ति अपने दोनों हाथों से बड़ी मुश्किल से उठा पाता है लेकिन एक साथ 11 लोग मिलकर अपनी 1 उंगली से इस पत्थर को उठा लेते हैं। इस चमत्कार के पीछे का रहस्य अभी तक वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए।
PunjabKesariलोगों को कहना है कि इस चमत्कार के पीछे बाबा कमर अली दरवेश का आशीर्वाद है। इस पत्थर को उठाने के लिए 11 लोगों से कम या 1 भी ज्यादा व्यक्ति हो तो इसे उठाना मुश्किल है। यहां तक कि अगर पत्थर उठाते वक्त किसी व्यक्ति ने बाबा का नाम न लिया तो पत्थर उसकी तरफ झुक जाता है। कहा जाता है कि यह पत्थर यहां कई सौ साल पहले से पड़ा है।
PunjabKesariइस दरगाह के बाबा हजरत कमर अली दरवेश पर लोगों की काफी श्रद्धा है। कहा जाता है कि बाबा इस गांव में 800 साल पहले आए और यहीं बस गए। वे सिर्फ 18 साल तक ही जीवित रहे थे और फिर उनकी मौत के बाद यहीं उनकी कब्र बना दी गई। यह दरगाह पुणे से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर है। 
PunjabKesari

Related News