26 APRFRIDAY2024 10:11:15 AM
Nari

हैदराबाद में सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी ‘वीमेन ऑन व्हील्स’ महिला पुलिस अफसर

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 11 Dec, 2018 02:44 PM
हैदराबाद में सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी ‘वीमेन ऑन व्हील्स’ महिला पुलिस अफसर

राजनीति, खेल, अध्यापिका, नेता, सेना आदि क्षेत्रों के अलावा महिलाएं पुलिस अफसर की ड्यूटी भी पूरी ईमानदारी से  निभा रही हैं। हाल ही में हैदराहाद सिटी पुलिस ने महिला अफसरों की एक पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी लांच की है। जिसका काम शहर की महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ते अपराध को रोकना है। इस टीम में 47 महिलाओं को शामिल किया गया है और इस टीम का नाम ‘वीमेन ऑन व्हील्स’ रखा गया है। 

बाइक पर सवार होकर करेंगी शहर का मुआयना

इन महिला पुलिस अफसरों को ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले दो महीने की ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें अपराध को रोकने, लोगों को जागरूक करने, इमरजेंसी में लड़ने और लोगों की सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है।

इस क्षेत्र में महिलाओं को मिलेगा मौका

इस बारे में एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस शिखा गोयल ने कहना है कि इस पहल से हमारा उद्देश्य शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना और साथ ही महिला पुलिस अफसरों को मौका देना है। जिससे और भी महिलाएं इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकती हैं। 

 

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News