23 DECMONDAY2024 3:02:36 AM
Nari

कंगना के खिलाफ संजय राउत के अभद्र बोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी सुरक्षा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Sep, 2020 09:54 AM
कंगना के खिलाफ संजय राउत के अभद्र बोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी सुरक्षा

एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का मुद्दा गर्माता जा रहा है। बीते दिनों शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना को मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। वहीं अब हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए गुस्सा जाहिर किया। 

PunjabKesari

कंगना के सपोर्ट में आई राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से एक्ट्रेस की सुरक्षा की मांग की है। रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'लोगों को संजय राउत की भाषा सुननी चाहिए जो कंगना को गाली और धमकी दे रहे हैं। डीजीपी महाराष्ट्र जब भी वह राज्य में आती हैं तो आपको कंगना को उचित सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है।'

 

बता दें सिर्फ संजय राउत ही नहीं शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने भी कंगना को धमकी दी थी। जिसके बाद रेखा शर्मा ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था, 'शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत को एक इंटरव्यू में धमकी दी है। सीपी मुंबई पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार करें।'

Related News