23 DECMONDAY2024 1:47:18 AM
Nari

बसंत पंचमी पर अपने दोस्त और रिश्तेदारों को इन Quotes के साथ करें विश

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 28 Jan, 2020 05:14 PM
बसंत पंचमी पर अपने दोस्त और रिश्तेदारों को इन Quotes के साथ करें विश

1. लेकर मौसमी की बहार
आया बसंत ऋतु का त्यौहार
आओ हम सब मिलकर मनाएं
दिल में भरकर उमंग और प्यार

PunjabKesari,nari

हैप्पी बसंत पचंमी

2. हल्के-हल्के से हो बादल
खुला- खुला हो आकाश!
ऐसे सुहाने मौसम में हो
खुशियों का आगाज

PunjabKesari,nari

बसंत पचंमी की शुभकामनाएं!!

4. सरस्वती पूजा का यह त्यौहार,
जीवन में लाएगा खुशी की अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
मुबारक हो आपको बसंत पचंमी का त्यौहार।

PunjabKesari,nari

हैप्पी बसंत पचंमी

5. फूलों की वर्षा,
शरद की बहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको
बसंत पचंमी का त्यौहार

PunjabKesari,nari

Happy Basant

6. सर्दी को तुम देदो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बाहर है आई, भवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई

PunjabKesari,nari

बसंत पचंमी की शुभकामनाएं!

7. मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंच पंचमी का त्यौहार...!!

PunjabKesari,nari

भगवान आपके घर इस पावन त्यौहार के मौके ढेर सारी खुशियां दे।

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News