22 NOVFRIDAY2024 6:51:35 AM
Nari

नवजात भी हो रहे Corona का शिकार, दिखे ये लक्षण तो पेरेंट्स हो जाएं Alert

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Jan, 2022 05:09 PM
नवजात भी हो रहे Corona का शिकार, दिखे ये लक्षण तो पेरेंट्स हो जाएं Alert

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। तीसरी लहर में सिर्फ बुजुर्ग, युवा बच्चे ही नहीं बल्कि नवजात भी इसका शिकार हो रहे हैं। हाल ही में टीवी स्टार मोहित मलिक और अदिति का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के 4 साल के बेटे को भी कोरोना हो गया था। यही नहीं, टीवी एक्टर नकुल मेहता का 11 महीने का बेटा भी कोरोना की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसे आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा।

ऐसे में पेरेंट्स को चिंता सता रही है कि नवजात को इस वायरस से कैसे बचाया जा सके और कोरोना हो जाने पर नवजात की केयर कैसे करें?

क्या कोरोना पॉजिटिव मां करवा सकती हैं ब्रेस्टफीड?

मां का दूध शिशु के लिए एंटीबायोटिक की तरह है जो उन्हें कई बीमारियों व संक्रमण से बचाने में मदद करता है। रिसर्च की मानें तो जिन शिशु को स्तनपान करवाया गया, उनमें वायरस का असर कम या बिल्कुल नहीं देखा गया। अगर मां कोरोना पॉजिटिव हैं तो वह मास्क पहनकर शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करवा सकती है लेकिन इससे पहले डॉक्टर की सलाह भी लें।

PunjabKesari

नवजात को कोविड संक्रमण से कैसे बचाएं?

. शिशु की सुरक्षा को तवज्जो देते हुए फिलहाल परिवार व दोस्तों से दूरी बनाकर रखें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इसकी बजाए आप वीडियो कॉल के जरिए रिश्तेदारों व दोस्तों को शिशु से मिलवा सकते हैं।
. अगर शिशु को सर्दी-जुकाम हो या वो किसी तरह की तकलीफ महसूस हो तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
. अस्पताल जानें से पहले वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से बात कर लें।

स्वच्छता का ध्यान रखें

. खांसते या छींकते वक्त मुंह और नाक को जरूर ढकें और शिशु के सामने खांसे-छींके नहीं।
. दो साल से छोटे बच्चों को मास्क न पहनाएं क्योंकि इससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
. किसी को भी शिशु के नजदीक ना आने दें। खुद भी शिशु को छूने से पहले हाथों को धोएं या सैनेटाइज करें।
. मेड या कुक को घर में आने से पहले हाथ-पैरों सैनेटाइज करवाएं।

नवजात में कोरोना के लक्षण

. तेज बुखार
. दूध कम पीना
. उल्‍टी, बहती नाक
. नाक बंद होना
. खांसी
. थकान
. तेज सांस आना
. सांस लेने में दिक्‍कत

PunjabKesari

क्या करें?

. बच्चे को होम आइसोलेशन करें। बच्चा ज्यादा छोटा है तो मास्क पहनकर सिर्फ मां शिशु का ख्याल रखें।
. बच्चे को 100F से ऊपर बुखार हो तो डॉक्टर की सलाह से पेरासिटामोल की खुराक दे सकते हैं।
. बच्चे में लक्षण सामान्य हैं तो उसे आहार दें और हाइड्रेशन का ध्यान रखें

बच्चे को COVID की आशंका हो तो कौन-से टेस्ट करवाएं?

अगर बच्चों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो उनका RT-PCR टेस्ट करवा सकते हैं लेकिन इसका रिजल्ट 2-3 दिन में आता है। ऐसे में आप चाहे तो रैपिड-एंटीजन टेस्ट भी करवा सकते हैं। रिपोट नेगेटिव आने के बाद भी लक्षण दिखाई तो बिना देरी उसका इलाज शुरू करवा दें क्योंकि ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें रिजल्ट नेगेटिव आने के बाद लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए।

Related News