22 DECSUNDAY2024 4:43:31 PM
Nari

Weekly Fashion! माधुरी से लेकर सारा तक, ट्रेडीशनल कपड़ों में छाई हसीनाएं

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Mar, 2021 06:04 PM
Weekly Fashion! माधुरी से लेकर सारा तक, ट्रेडीशनल कपड़ों में छाई हसीनाएं

हर बार की तरह हम आपके लिए लेकर आए है पूरे हफ्ते की फैशन रिपोर्ट। फैशन से याद आया कि इस पूरे वीक रैड का क्रेज ज्यादा रहा। टीवी की नागिन से लेकर बॉलीवुड की सिंगर श्रुति पाठक, आलिया भट्ट, सारा अली खान तक, इसी कलर में छाई रहीं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

इसके अलावा साड़ी का फैशन भी खूब ट्रेंड में दिखा। हिमांशी खुराना से लेकर माधुरी दीक्षित, आदिति राव हैदरी, साड़ी में बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आईं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बात Worst फैशन की करें तो इस लिस्ट में नोरा फतेही टॉप पर रही। किसी ने कहा- एयरपोर्ट के लिए उनका यह ड्रेसअप ठीक नहीं है तो कईयों ने लिखा- लगता है नोरा भूल गई कि यह एयरपोर्ट है अवॉर्ड फंक्शन नहीं। 

PunjabKesari

इसके अलावा ध्वनि भानुशाली और सारा अली खान का मेकअप लोगों को जरा पसंद नहीं आया। ध्वनि का आई-मेकअप और सारा का फेस पाउडर देख यूजर्स भड़क गए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

जबकि देसी गर्ल प्रियंका को भी लोगों ने खूब ट्रोल किया। किसी ने उन्हें लाल मिर्ची कहा तो किसी ने बोला-प्रियंका इतनी गोरी कैसे हो गईं? 

PunjabKesari

जाहन्वी की स्किनी फिगर को देखकर लोग बोले- Drip की जरूरत है बेचारी को... 

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी वेस्टर्न में पूरा हफ्ता छाई रही। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

मगर फिर भी कुल मिलाकर इस हफ्ते ट्रेडीशनल वियर खूब लाइमलाइट में रहा। ज्यादातर दीवाज देसी में छाई रही। 

Related News