28 DECSATURDAY2024 9:38:44 AM
Nari

दरभंगा की ज्योति पर फिल्म बनाएंगे विनोद कापड़ी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 28 May, 2020 09:56 AM
दरभंगा की ज्योति पर फिल्म बनाएंगे विनोद कापड़ी

कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के चलते अपने बिमार पिता को हरियाणा के गुरूग्राम से 1200 कि. मी. दूर अपने घर दरभंगा लाने वाली ज्योति इन दिनों सब की वाहवाही बटोर रही है। पहले डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने ज्योति की तारीफ की और अब ज्योति के इस साहस को देखते हुए विनोद कापड़ी उन पर फिल्म बनाएंगे।

PunjabKesari

जल्द ही फिल्म बनाने की तैयारी

विनोद कापड़ी ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि अभी हाल ही में वो सात मजदूरों के साथ गाजियाबाद से सहरसा की 1232 किलोमीटर की यात्रा करके आएं है और वे जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी खतरनाक होती हैं और तो और उन्होंने ये भी कहा कि वे कुछ मजदूरों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं। 

PunjabKesari

ज्योति पर बनाएंगे अलग फिल्म 

विनोद ने कहा कि वे ज्योति और मोहन पासवान की कहानी को अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें पिता और पुत्री का संघर्ष है कि कैसे उन्होंने इस सफर को पार किया। कहानी को विस्तार से समझने के लिए वे जल्द ही दरभंगा आकर ज्योति और मोहन पासवान से मुलाकात करेंगे। 

PunjabKesari
पिता ने दी फिल्म बनाने की सहमति 

इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बुधवार को विनोद कापड़ी की कंपनी बीएफपीएल के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके फिल्म और वेब सीरीज बनाने की सहमति दे दी है।

Related News