कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के चलते अपने बिमार पिता को हरियाणा के गुरूग्राम से 1200 कि. मी. दूर अपने घर दरभंगा लाने वाली ज्योति इन दिनों सब की वाहवाही बटोर रही है। पहले डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने ज्योति की तारीफ की और अब ज्योति के इस साहस को देखते हुए विनोद कापड़ी उन पर फिल्म बनाएंगे।
जल्द ही फिल्म बनाने की तैयारी
विनोद कापड़ी ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि अभी हाल ही में वो सात मजदूरों के साथ गाजियाबाद से सहरसा की 1232 किलोमीटर की यात्रा करके आएं है और वे जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी खतरनाक होती हैं और तो और उन्होंने ये भी कहा कि वे कुछ मजदूरों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं।
ज्योति पर बनाएंगे अलग फिल्म
विनोद ने कहा कि वे ज्योति और मोहन पासवान की कहानी को अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें पिता और पुत्री का संघर्ष है कि कैसे उन्होंने इस सफर को पार किया। कहानी को विस्तार से समझने के लिए वे जल्द ही दरभंगा आकर ज्योति और मोहन पासवान से मुलाकात करेंगे।
पिता ने दी फिल्म बनाने की सहमति
इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बुधवार को विनोद कापड़ी की कंपनी बीएफपीएल के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके फिल्म और वेब सीरीज बनाने की सहमति दे दी है।