28 DECSATURDAY2024 7:50:15 AM
Nari

बिग बाॅस से बेघर होते ही सड़क पर आए विकास, फैंस में मची हलचल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Feb, 2021 01:55 PM
बिग बाॅस से बेघर होते ही सड़क पर आए विकास, फैंस में मची हलचल

बिग बाॅस 14 अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। फैंस भी बेसब्री से इस सीजन को मिलने वाले विनर का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही शो को उसके चार फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। वहीं बीते हफ्ते मास्टरमाइंड विकास गुप्ता शो से बेघर हो गए। शो में रहते हुए विकास ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। यहां तक कि उन्होंने बताया था कि वह आर्थिक रुप से कमजोर चल रहे हैं। ऐसे में विकास की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह सड़क के बीचों-बीच फुटपाथ पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

सड़क पर आ गए विकास गुप्ता !

विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें वह सड़क के बीच बने फुटपाथ पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। विकास की इन तस्वीरों को देख कर फैंस में हलचल मच गई है क्योंकि शो में विकास ने कहा था कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

 

हालांकि विकास ने इन तस्वीरों को शेयर कर उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'वर्कआउट के बाद का ग्लो, बिग बॉस 14 के बाद लाइफ शुरू हुई।'

विकास ने जीता फैंस का दिल 

गौरतलब है कि बीते वीकेंड के वार एपिसोड में विकास गुप्ता घर से बेघर हो गए। बेघर होने से पहले सलमान ने विकास से उन्हें मिले जोकर कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए कहा था। जिससे वह खुद को बचाकर देवोलीना को घर से बेघर कर सकते थे। मगर, विकास ने कहा, 'मैं बिग बॉस से बहुत प्यार करता हूं। इस शो से बहुत सी चीजों में से जो एक चीज मुझे मिली है वो है हिम्मत। इस शो से मुझे हिम्मत दी कि मैं सबके सामने अपनी लाइफ की बात बोल पाया।'

Related News