22 DECSUNDAY2024 7:57:04 PM
Nari

'मुझे ऐसी बहू चाहिए ही नहीं थी ये Vicky की पसंद' ...ये क्या क्या बोल गई Ankita की सासू मां

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Jan, 2024 05:56 PM
'मुझे ऐसी बहू चाहिए ही नहीं थी ये Vicky की पसंद' ...ये क्या क्या बोल गई Ankita की सासू मां

बिग- बॉस 17 में इन दिनों हाई- वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक और जहां एक्स- कपल अभिषेक और ईशा में हर दिन तनाव देखने को मिलता है, वहीं अंकिता और विक्की में हर दिन एक दूसरे से उलझ रहे हैं। लोग लगातार कयास लगा रहे हैं कि बाहर आकर दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे, इस बीच फैमिली वीक में घर के अंदर गई विकी में रंजना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ खुलासे किए हैं...

PunjabKesari

तलाक पर रंजना ने कही ये बात

मीडिया हाउस पिंकविला से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,- 'अंकिता से शादी विक्की ने ही की है। हम लोग तो इस शादी के सपोर्ट में नहीं थे। अब विक्की ने शादी की है तो वो ही संभालेगा। हम लोगों को कुछ लेना- देना नहीं है। इतना सब देख रहे हैं लेकिन एक भी बार हमने उससे कुछ नहीं कहा। बाहर आने के बाद वो अपना रिश्ता सुधारेगा।बिगाड़े भी उसी ने हैं तो सुधेरगा भी वही और हमें विक्की पर भरोसा है। लो संभाल लेगा।'

PunjabKesari

अंकिता के व्यवहार से नाराज हैं रंजना

मीडिया से बातचीत करते हुए सास रंजना ने अंकिता के व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने चप्पल मारने वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा,- 'ऐसी मस्ती अच्छी नहीं लगती, मारने की। पति को चप्पल मार दो, तकिया मार दो, फेक दो उसे, ये क्या बात है। हमने तो अंकिता से कहा कि बेटा अच्छा नहीं लग रहा है। बहुत ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हो। अब जितने दिन बचे हैं, लड़ना- झगड़ना नहीं है। पहले रिश्ते देखो फिर गेम देखो।'

PunjabKesari

विक्की के थप्पड़ पर कही ये बात

जब रंजना से विकी के अंकिता को थप्पड़ मारने के बारे में पूछ गया तब उन्होंने कहा,- 'विक्की ने कई बार बोला है, अंकिता को मुझे बोलने दे, लेकिन वो बीच- बीच में टोकती है। ऐसे में विक्की को गुस्सा आया और उसने कंबल को उतार कर फेंक दिया, मारा नहीं है। उस प्रोमो को ऐसे काटा गया है कि लगे की वो मारने वाला है।'

Related News