11 JANSATURDAY2025 7:22:29 AM
Nari

घर पर मनाने जा रहे हैं Valentine Day ऐसे करें डैकोरेशन, खास बनेगा दिन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 13 Feb, 2022 03:07 PM
घर पर मनाने जा रहे हैं Valentine Day ऐसे करें डैकोरेशन, खास बनेगा दिन

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानि प्यार का दिन मनाया जाता है। इस दिन लव वन एक-दूसरे को गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करते हैं। बहुत से कपल्स इस दिन बाहर घूमकर मनाते हैं। मगर कोरोना काल में बहुत से लोग बाहर जाने से कतरा रहे होंगे। ऐसे में आप घर को खासतौर पर डैकोरेट करके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको होम डैकोर के कुछ टिप्स बताते हैं। ऐसे में आपके हाथों से की गई सजावट के पीछे का छिपा प्यार आपके पार्टनर को जरूर नजर आएगा।

PunjabKesari

आप बेड को हार्ट शेप बैलून से डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

पर्दों पर दिल के आकार की डैकोरेशन क्राफ्ट लगाना सही रहेगा।

PunjabKesari

ऐसी डैकोरेशन आपके पार्टनर को खूब पसंद आएगी।

PunjabKesari

दरवाजे पर बैलून व फ्लावर के हार्ट शेप बनारप उसपर लव लिखकर लगाएं।

PunjabKesari

आप घर पर मोमबत्तियां जलाकर कैंडल लाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह अपने प्यार का इजहार करना एकदम परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

pc: pinterest

Related News