हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानि प्यार का दिन मनाया जाता है। इस दिन लव वन एक-दूसरे को गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करते हैं। बहुत से कपल्स इस दिन बाहर घूमकर मनाते हैं। मगर कोरोना काल में बहुत से लोग बाहर जाने से कतरा रहे होंगे। ऐसे में आप घर को खासतौर पर डैकोरेट करके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
चलिए आज हम आपको होम डैकोर के कुछ टिप्स बताते हैं। ऐसे में आपके हाथों से की गई सजावट के पीछे का छिपा प्यार आपके पार्टनर को जरूर नजर आएगा।
आप बेड को हार्ट शेप बैलून से डैकोरेट कर सकते हैं।
पर्दों पर दिल के आकार की डैकोरेशन क्राफ्ट लगाना सही रहेगा।
ऐसी डैकोरेशन आपके पार्टनर को खूब पसंद आएगी।
दरवाजे पर बैलून व फ्लावर के हार्ट शेप बनारप उसपर लव लिखकर लगाएं।
आप घर पर मोमबत्तियां जलाकर कैंडल लाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं।
इस तरह अपने प्यार का इजहार करना एकदम परफेक्ट रहेगा।
pc: pinterest