23 DECMONDAY2024 7:22:47 AM
Nari

यूजर ने किया स्वरा पर भद्दा कमेंट, भड़की महिला आयोग ने ट्विटर पर उठाया सवाल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Sep, 2020 11:39 AM
यूजर ने किया स्वरा पर भद्दा कमेंट, भड़की महिला आयोग ने ट्विटर पर उठाया सवाल

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वहीं कई बार स्वरा के दिए बयान उन्हीं पर भारी पड़ जाते हैं। जिस वजह से सोशल मीडिया पर वह ट्रोलर्स का शिकार बन जाती है। हाल ही में एक बार फिर स्वरा ने ट्विटर पर कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे देखकर एक यूजर ने भद्दा कमेंट कर दिया। यूजर के किए कमेंट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल, स्वरा ने बीते दिन ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उस बच्चे की तरह महसूस कर रही हूं जिसने अपना होमवर्क पूरा किया और अब खेलने जा सकता है!!!! चलो नफ़रती चिंटूओं आ जाओ कमेंट सेक्शन में उल्टी करने!' 

 

स्वरा ने कैप्शन में ये लाइन्स इसलिए लिखी क्योंकि वह जानती हैं कि लोग उनके ट्वीट पर उन्हें ट्रोल जरूर करेंगे। इस बार भी ट्रोलर्स ने स्वरा को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा। स्वरा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर नाम के यूजर ने लिखा, 'ट्विटर भी कमाल है, यहां घटिया और भद्दे ट्वीट करके.... भी कुख्यात हो जाती हैं! लेकिन वो ये भूल जाती हैं कि ....अगर इज्जत चाहती है तो उसे भी अच्छे कर्मों से ही इज्जत हासिल होगी वरना तो गालियां और घृणा ही मिलेगी! अब आप क्या चाहती हैं खुद निर्णय कर लिजीए!' 

 

PunjabKesari

 

यूजर के किए इस कमेंट को देखकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भड़क गई। उन्होंने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्यों ट्विटर इन खातों को प्लेटफ़ॉर्म पर रहने देता है? मुझे उसके अकाउंट की जांच करने दें और पता करें कि वह कहां है।'

 

PunjabKesari

Related News