10 JANFRIDAY2025 8:18:57 PM
Nari

रणबीर कपूर के 'बैड टेस्ट' कमेंट पर Uorfi Javed ने सुनाई एक्टर को खरी-खोटी, कहा- 'भाड़ में जाए!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Apr, 2023 05:40 PM
रणबीर कपूर के  'बैड टेस्ट' कमेंट पर Uorfi Javed ने सुनाई एक्टर को खरी-खोटी, कहा- 'भाड़ में जाए!'

फैशन क्वीन उर्फी अपने बोल्ड आउटफिट्स और यूनिक कपड़ों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती है। हर दिन अपने ड्रेसिंग स्टाइल से वो अपने फैंस को चौंका देती है। हाल ही में करीना कपूर अपने शो What Women Want में उर्फी की तारीफ करती नजर आई थीं लेकिन करीना के भाई रणबीर कपूर ने उर्फी का फैशन सेंस को बैड टेस्ट बताया था। अब इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है।

PunjabKesari

करीना की तारीफ से उड़ गए थे उर्फी के होश

मीडिया से बातचीत करते हुए उर्फी जावेद ने बताया कि करीना के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर उसके होश उड़ गए। वो कहती है,' पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, मुझे लगा कि ये एक तरीके का मजाक है। उन्होंने कुछ बुरा कहा होगा और ये लोग साथ में मजाक कर रहे हैं कि तारीफ की है, लेकिन बाद में मैंने जब वीडियो देखा तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है। करीना ने मेरी तारीफ की है।'

PunjabKesari

यहां पर उर्फी ने रणबीर के बैड टेस्ट के कमेंट पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'मुझे गम था कि रणबीर कपूर ने बैड टेस्ट कहा है, लेकिन करीना से तारीफ सुनकर तो मैंने सोचा भाड़ में जाए रणबीर कपूर। करीना ने मेरी तारीफ की है, अब रणबीर की क्या औकात'? 

उर्फी के फैशन पर रणबीर ने किया था कमेंट

करीना कपूर के चैट शो What Women Want में रणबीर कपूर ने बताया था कि उन्हें उर्फी जावेद का फैशन सेंस बिल्कुल भी पसंद नहीं है। शो में रणबीर कपूर कहते हैं, 'मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं। मेरा मानना है कि हम आज ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पर आप खुद को लेकर सजह है तो फिर ठीक है'। इसके बाद करीना पूछती हैं गुड टेस्ट या फिर बैड टेस्ट? इसके जवाब में एक्टर कहते हैं, 'बैड टेस्ट'।

PunjabKesari

Related News