28 APRSUNDAY2024 11:36:58 AM
Nari

Home Cleaning Tips: घर की शोभा बढ़ाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Aug, 2022 06:08 PM
Home Cleaning Tips: घर की शोभा बढ़ाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

हर कोई चाहता है कि उसका घर साफ और सबसे सुंदर दिखे। एसे में सबसे ज्यादा जरूरी है घर की साफ सफाई और चीजों को व्यवस्थित रखने का तरीका। तो चलिए आज आपको कुछ स्मार्ट बताते हैं जिसको अपनाकर आप घर की शोभा को और बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

•टायलैट  से दाग हटाने के लिए सफेद सिरका डाल कर साफ करें।
•सरसों के तेल और मिट्टी के तेल को बराबर मात्रा में मिला कर लकड़ी का फर्नीचर साफ करें, फर्नीचर चमक उठेगा।
•लैंप या लालटेन में तेल भरने से पहले एक चम्मच नमक मिला लें, लैम्प अधिक देर तक जलेगा।

PunjabKesari
•पीतल के बर्तनों को चमकाने के लिए आटा और नमक बराबर मात्रा में लेकर इसमें सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें, इससे बर्तन साफ करें।
•थर्मस में से बदबू आ रही हो तो उसमें सिरका डाल कर रख दें, 10-12 घंटे बाद साफ कर लें।
•मच्छरों को भागने के लिए संतरे के सूखे छिलकों को जलाएं।

PunjabKesari

•मार्बल के फर्श को साफ करने के लिए आधा कप फ्रैबिक सा टनर आधी बाल्टी पानी में डालें, फिर फर्श साफ करें।
•ताम्बे के बर्तन या शोपीस साफ करने के लिए कपड़े को दही में भिगोकर साफ करें।
•चांदी के बर्तन चमकाने के लिए बर्तन में बेकिंग पाऊडर डाल कर उबालें फिर इसमें चांदी के बर्तन डाल दें।

Related News