02 NOVSATURDAY2024 11:49:03 PM
Nari

Baisakhi Fashion: पंजाबी ट्रैडिशनल लुक पाना है तो फॉलो करें ये टिप्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 12 Apr, 2022 01:32 PM
Baisakhi Fashion: पंजाबी ट्रैडिशनल लुक पाना है तो फॉलो करें ये टिप्स

बैसाखी का त्योहार पंजाब में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को देश के अन्य राज्यों में लोग अलग-अलग नामों से मनाते हैं। इस साल यह दिन 14 अप्रैल, दिन वीरवार को पड़ रहा है। पंजाब में तो इस दिन खास रौनक देखने को मिलती है। इस दिन पंजाब में तो अलग-अलग जगह पर मेले लगते हैं। इस दौरान लड़के भांगड़ा और लड़कियां गिद्धा डालती हैं। साथ ही लोग इस खास दिन को मनाने के लिए ट्रैडिशनल पंजाबी तरीके से तैयार होते हैं। ऐसे में आप भी इस बार पंजाबी गेटअप लेने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इससे आइडियाज लेकर आप एकदम परफेक्ट पंजाबी मुटियार बन सकती हैं।

PunjabKesari

आप पंजाबी ट्रैडिशनल लुक पाने के लिए पटियाला सूट पहनें।

PunjabKesari

आप सलवार सूट या धोती सलवार भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

पटियाला सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा।

PunjabKesari

बालों की चोटी बनाकर उसपर अपनी ड्रेस से मैचिंग परांदा लगाएं।

PunjabKesari

आप मल्टी कलर का परांदा भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

कानों में Tessel Earing पहनें।

PunjabKesari

आपको बाजार से झुमकों वाली कान की बालियां आसानी से मिल जाएंगी।

PunjabKesari

साथ ही पंजाबी स्टाइल की ज्वैलरी पहनें।

PunjabKesari

आप सूट की जगह पर लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

पैरों पर पंजाबी जूत्ती पहनें।

PunjabKesari

ये आपके पंजाबी लुक पर चार-चांद लगाने का काम करेगा।

 

 

 

 

Related News