किचन में ऐसी कई आइटम्स होते हैं जिनका रोजाना इस्तेमाल किया जाता हैं। इन छोटी-छोटी चीजों की सफाई करने की लिए भी कई बार समय नहीं मिलता। जैसे - चॉपिंग बोर्ड, चाकू, किचन सिंक। खासकर चॉपिंग बोर्ड सब्जियों को काटने के काम आता है। कई बार इनकी सफाई न करने के कारण इन पर कीटाणु भी लग सकते हैं। चॉपिंग बोर्ड की सफाई करने के लिए आप कुछ आसान से तरीके इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
ऐसे करें लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड साफ
आप लकड़ी का चॉपिगं बोडर्ड साफ करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चॉपिंग बोर्ड भी साफ हो जाएगा और कीटाणु भी आसानी से साफ हो जाएंगे। इसके अलावा आप नींबू एक प्राकृति कीटनाशक होता है। दोनों चॉपिंग बोर्ड साफ करने के लिए एक सुरक्षित क्लीनिंग एजेंट है।
कैसे करें साफ?
. सबसे पहले आप चॉपिंग बोर्ड के ऊपर बेकिंग सोडा डालें।
. फिर नींबू को आधा काटें। इसके बाद नींबू को बेकिंग सोडा के ऊपर डालें।
. नींबू के साथ चॉपिंग बोर्ड को रगड़ें।
. इसके बाद 20 मिनट के लिए आप इन्हें ऐसे ही रहने दें।
. तय समय के बाद आप गीले कपड़े से साफ कर दें। इसके बाद चॉपिंग बोर्ड पर तेल लगाकर रख दें।
. 10 मिनट के बाद इसे किसी साफ कपड़े से साफ करें। इससे चॉपिंग बोर्ड चमक जाएगा।
ऐसे करें प्लास्टिक का चॉपिंग बोर्ड साफ
अगर आपका चॉपिंग बोर्ड प्लास्टिक का है तो उसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा, नमक और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तीनों चीजों से चॉपिंग बोर्ड साफ भी हो जाएगा और उसकी गंदगी भी निकल जाएगी।
कैसे करें साफ?
. सबसे पहले आप चॉपिंग बोर्ड पर बेकिंग सोडा और नमक डालें।
. इसके बाद ऐसे ही चॉपिंग बोर्ड रहने दें। 5 मिनट के बाद इसे स्पंज से साफ कर लें।
. फिर नींबू का छिलका इस पर रगड़ें। इसके बाद पानी में विनेगर मिलाएं और 10 मिनट के लिए चॉपिंग बोर्ड पर लगाकर छोड़ दें।
. तय समय के बाद चॉपिंग बोर्ड को पानी से धोकर सुखा लें।
. चॉपिंग बोर्ड साफ हो जाएगा और खराब भी नहीं होगा।