22 DECSUNDAY2024 12:53:29 PM
Nari

Wow: नेचर से इंस्पायर है राहुल मिश्रा की ये आउटफिट कलेक्शन

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 12 Mar, 2020 11:16 AM
Wow: नेचर से इंस्पायर है राहुल मिश्रा की ये आउटफिट कलेक्शन

फैशन इंडस्ट्री में एक्सपेरिमेंट्स न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। मगर ऐसे डिज़ाइन जो खुद आस-पास के माहौल या नेचर से इंस्पायर हो उनकी बात ही अलग होती है। डिज़ाइनर राहुल मिश्रा ने भी कुछ ऐसा ही कलेक्शन पेश किया है। जिसकी बारीकियों को गिनते-गिनते न जाने कितने दिन लग जाएंगे। दरअसल, उन्होंने पत्तियों, पौधों और फूल की कलाकारी को ड्रेस की फॉर्म दी है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

रंगो के साथ भी उन्होंने नेचर को यूं कलाकारी में उतारा है की देखकर आपको सिर्फ 'धरा' यानी धरती की खूबसूरती की ही याद आएगी। सीधे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि नेचर का यह फैशन हर किसी को पसंद आया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

यहां तक कि लैक्मे फैशन वीक 2020 में जान्हवी कपूर ने राहुल मिश्रा की ही ड्रेस वियर की थी। आप एक झलक देखें कि इस ड्रेस पर कितनी मेहनत लगी थी। बारीकियों से सजी यह ड्रेस मानों 'मोर' की आकृति को देखकर बनाई गई हो। 


येलो जैसा ब्राइट कलर जब सूरजमुखी की पत्तियों के डिज़ाइन पर ड्रेस पर उभरेगा तो यूं ही नजर आएगा जैसा की राहुल की कलेक्शन में देखा जा सकता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


 

Related News