23 DECMONDAY2024 7:19:54 AM
Nari

Alphabet Secrets: ससुरालवालों के लिए भाग्यशाली होती हैं ये लड़कियां

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 Sep, 2021 03:44 PM
Alphabet Secrets: ससुरालवालों के लिए भाग्यशाली होती हैं ये लड़कियां

हर किसी का नाम उसकी पहचान कहलाता है। मगर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, नाम का पहला अक्षर भी बेहद मायने रखता है। ऐसे में आज हम आपको  4 अक्षर की लड़कियां के बारे में बताते हैं जो बेहद ही भाग्यशाली कहलाती है। ये जहां भी जाती है खुशियां फैलाती है। साथ ही इनके कदम पड़ते ही ससुरालवालों की किस्मत खुल जाती है।

 D नाम वाली लड़कियां

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों का नाम D से शुरु होता है वे बेहद ही भाग्यशाली होती है। इनके कदम बेहद ही शुभ होते हैं। ऐसे में ये जहां भी जाती है खुशियां फैलाती है। इन पर देवी लक्ष्मी की असीम कृपा होती है। साथ ही इनका स्वभाव भी मिलनसान, खुशमिजाज व केयरिंग होता है। ऐसे में ये अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखती है। इसतरह इनका पार्टनर व घर के सभी सदस्य इनसे बेहद ही खुश रहते हैं।

PunjabKesari

G नाम वाली लड़कियां

G नाम वाली लड़कियां लड़कियां खुशमिजाज, केयरिंग व मिलनसार होती है। ये अपने इस स्वभाव से हर जगह पर खुशियों भरा माहौल बना कर रखती है। इस स्वभाव के चलते ये लड़कियां अपने ससुराल में सुख-शांति व खुशियों से भर देती है। ये जहां भी जाती है अपने साथ खुशियां ले जाती है।

V नाम की लड़कियां

ये लड़कियां मिलनसार, तेज दिमाग, मेहनती व स्वतंत्र ख्यालों की होती है। ये हर हाल में पार्टनर का साथ निभाती है। ऐसे में ये साथी के लिए लक्की साबित होती है। इनकी काबिलित को देखते हुए इन्हें लड़कों से कम नहीं कहा जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, V नाम की लड़कियां जिस घर में भी बहु बनकर जाती है उनकी किस्मत खुल जाती है।

PunjabKesari

Y नाम की लड़कियां

Y नाम की लड़कियां नेचर से शांत, खुशमिजाज व केयरिंग होती है। ये अपने इस स्वभाव से जल्दी ही लड़कों का दिल जीत लेती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इन लड़कियों पर भगवान की असीम कृपा होती है। ऐसे में ये परिवार की इज्जत, मान-सम्मान बढ़ाने का काम करती है। ये अपने ससुराल को भी खुशियों से भर देती है। ये पार्टनर के साथ एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जीती है।

 

Related News