11 JULFRIDAY2025 5:12:27 AM
Nari

अफेयर के शक में पत्नी के किए टुकड़े और फिर कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया पति

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Jun, 2025 06:03 PM
अफेयर के शक में पत्नी के किए टुकड़े और फिर कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया पति

नारी डेस्क: शक एक ऐसी समस्या है जो हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर देता है। जब किसी इंसान के मन में शक पैदा हे जाए तो वह उससे जल्द ही बाहर नहीं निकल पाता है। बेंगलुरु में भी कुछ ऐसा ही हुआ, यहां पति के शक ने पत्नी की जान ले ली। इतना ही नहीं  घटना काे अंजाम देने के बाद पति खुद पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया।
 

यह भी पढ़ें: एक पिता ने 5 रुपए वाला Parle-G बिस्कुट खरीदा 2300 रुपए में
 

जानकारी के अनुसार 26 साल के आरोपी शंकर को  अपनी पत्नी पर शक था कि उसका एक्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे और उनकी एक चार साल की बेटी भी है। पति-पत्नी दोनों ही प्राइवेट कंपनियों में काम करते थे। पति के शक से तंग आकर मानसा मायके चली गई थी। शुक्रवार को वह समझौता करने के लिए वापस पति के पास आई। 
 

यह भी पढ़ें: Indore Missing Couple: सोनम तो नहीं पर उसका वीडियो मिल गया
 

महिला बार- बार शंकर को यही समझा रही थी कि  उसके किसी के साथ कोई संबंध नहीं हैं, वह बेवजह शक कर रहा है। पर आरोपी कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर शंकर ने घर में रखी दरांती से मानसा का सिर धड़ से अलग कर दिया।  उसने पत्नी की लाश को घर में ही छोड़ दिया और उसका सिर एक बैग में रखकर पुलिस थाने पहुंच गया और खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर जांच शुरू कर दी है।
 

Related News