सुशांत केस में लगातार हो रहे खुलासों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह यानि 4 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के घर रेड की। एनसीबी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम ड्रग मामले में आने के बाद उनके घर पर छापा मारने का फैसला किया। खबरों की मानें तो एनसीबी टीम के पांच सदस्य सुबह 6:30 बजे रिया के घर पहुंचे। मुंबई पुलिस भी एनसीबी के साथ नजर आई।
एनसीबी की हिरासत में शौविक और सैमुअल
बीते दिनों गिरफतार किए गए ड्रग पेडलर्स ने शौविक चक्रवर्ती के साथ इसका कनेक्शन बताया था। वहीं रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम पहुंची है। शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से एनसीबी पूछताछ करेगी। एनसीबी शौविक को अपने साथ ले गई है और सैमुअल मिरांडा को भी हिरासत में ले लिया गया है। वहीं रिया के घर से एनसीबी की टीम ने डिजिटल गैजेट्स जब्त कर लिए हैं।
रिया की भी हो सकती है गिरफ्तारी
खबरों की मानें तो सीबीआई जल्द ही रिया को भी गिरफ्तार कर सकती है। इस केस में ऐसे कई सबूत सामने आए हैं जो रिया के खिलाफ है। खबरों के मुताबिक सुशांत की हालत रिया के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद खराब हुई थी। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो रिया और उसका परिवार ड्रग लेता था। सूत्रों के मुताबिक रिया घर पर ड्रग्स रखती थी और उसने सुशांत को ड्रग्स की लत लगा दी थी।