22 NOVFRIDAY2024 12:54:28 PM
Nari

सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले से दुखी कपिल, पंजाब पुलिस से की कार्रवाई की मांग

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Sep, 2020 10:24 AM
सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले से दुखी कपिल, पंजाब पुलिस से की कार्रवाई की मांग

बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार के साथ एक बुरा हादसा हुआ। उनके परिवार के सदस्यों पर कुछ बदमाशों ने हमला किया, जिसमें सुरैश रैना के फूफा और उनके कजिन की मौत हो गई। जब उनके परिवार के साथ ये हादसा हुआ तब वह दुबई में थे। इस बात की जानकारी मिलते ही सुरेश रैना तुरंत भारत लौट आए। क्रिकेटर ने ट्वीट कर न्याय और जांच की मांग भी की है। जिसके बाद कपिल शर्मा ने भी इस मामले में कार्वाई की मांग की है। 

कपिल शर्मा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ पाजी.. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। डीजीपी पंजाब पुलिस कृपया इस मामले को देखें और दोषियों को सजा दें।' 

 

PunjabKesari

 

क्या हुआ था सुरेश रैना के परिवार के साथ 

बता दें 19-20 अगस्त की रात को पठानकोट के गांव थरियाल में कुछ बदमाश रात के ढाई बजे उनके घर घुस गए थे। उन बदमाशों ने सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार पर हमला किय और उनके दोनों बेटों को भी जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं उन बदमाशों ने सुरेश रैना की बुआ और उनकी सास पर भी हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद सुरेश रैना ने ट्वीट कर इस मामले की कार्रवाई करने की मांग की। 

सुरैश रेना ने लिखा, 'हम नहीं जानते कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। इस मामले को देखने के लिए पंजाब पुलिस से मेरा निवेदन है। हम कम से कम यह जानने के लायक हैं कि उनके साथ यह अपराध किसने किया। उन अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।'

 

PunjabKesari

 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ, वह भयानक था। मेरे चाचा को मौत के घाट उतार दिया गया, मेरी बुआ और मेरे दोनों चचेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं। दुर्भाग्य से मेरी चचेरी बहन भी बीती रात जिंदगी के लिए जूझते हुए गुजर गई। मेरी बुआ अभी भी बहुत क्रिटिकल है और लाइफ सपोर्ट पर है।'

 

PunjabKesari

Related News